जमशेदपुर : टाटा मोटर्स में ब्लॉक क्लोज़र ,पार्ट्स की आपूर्ति में अवरोध - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शुक्रवार, 23 सितंबर 2022

जमशेदपुर : टाटा मोटर्स में ब्लॉक क्लोज़र ,पार्ट्स की आपूर्ति में अवरोध

Tata-motors
विजय सिंह , लाइव आर्यावर्त , जमशेदपुर , 23 सितम्बर। टाटा मोटर्स के जमशेदपुर प्लांट में 24 ,26 व 27 सितम्बर को ब्लॉक क्लोज़र की घोषणा की गई है। टाटा मोटर्स जमशेदपुर प्लांट हेड के हस्ताक्षर से 20 सितम्बर को कर्मचारियों के लिए जारी अधिसूचना में कहा गया है कि जो कर्मचारी इस ब्लॉक क्लोज़र से प्रभावित होंगे वे आधी अवधि के लिए 50 प्रतिशत विशषाधिकार और आकस्मिक छुट्टी के पात्र माने जाएंगे और शेष अवधि के लिए कंपनी द्वारा सामान्य पारिश्रमिक के हक़दार होंगे । जिन कर्मचारियों को ब्लॉक क्लोज़र के दरम्यान काम पर बुलाने की जरुरत समझी जाएगी ,उनके लिए विभागीय प्रमुख द्वारा अलग से अधिसूचना जारी की जाएगी। हालाँकि कंपनी ने ब्लॉक क्लोज़र की अधिसूचना में प्लांट बंद करने की कोई वजह नहीं बताई है। बताया जाता है कि गाड़ियों की मांग में कमी एवं समय पर अन्य राज्यों में आने वाले स्पेयर पार्ट्स की आपूर्ति बाधित होना भी ब्लॉक क्लोज़र की वजह है। सूत्र बताते हैं कि टाटा मोटर्स कंपनी को ब्रेक शू बनाने वाली कंपनी ने अभी तक आपूर्ति नहीं की है जिसकी वजह से 150 से ज्यादा चेसिस असेंबली लाइन से निकल कर कंपनी परिसर में यत्र तत्र रखे गए हैं। हमने टाटा मोटर्स से इस विषय पर जानना चाहा पर समाचार लिखे जाने तक उनकी प्रतिक्रिया नहीं मिल पाई। 

कोई टिप्पणी नहीं: