नालंदा : कार्यपालक अभियंता को कई निर्देश दिए गए - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

गुरुवार, 29 सितंबर 2022

नालंदा : कार्यपालक अभियंता को कई निर्देश दिए गए

Nalanda-dm-order
नालंदा. कुछ स्थानों पर खबर प्रकाशित हुई है की गंगा जल आपूर्ति योजना दशहरा पर चालू हो रही है. जिला प्रशासन स्पष्ट करता है की योजना का अभी ट्रायल चल रहा है. अगले कुछ दिनों तक योजना के ट्रायल चलाए जाने का निर्णय हुआ है ताकि पाइप और कनेक्शन संबंधी सभी कमियों को दूर किया जा सके. एक बार सभी कमियों को दूर कर लिया जाएगा तभी योजना की शुरुआत बिहार सरकार द्वारा की जाएगी.इसको लेकर गंगा जल आपूर्ति की आर आई सी सी राजगीर में समीक्षा की गयी.गंगा उद्वह योजना से जुड़े जल संसाधन तथा लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण के कार्यपालक अभियंता को कई निर्देश दिए गए.जिला पदाधिकारी नालंदा श्री शशांक शुभंकर के द्वारा आर आई सी सी राजगीर में गंगा जल आपूर्ति की समीक्षा की गई जिसमें निम्न जानकारी  तथा आदेश दिए गए.1.जापानी मंदिर संप से जलापूर्ति की जाने की जानकारी दी गयी. जलापूर्ति की क्वालिटी चेकिंग भी कर लेने की जानकारी दी गई. 2.राजगीर के पुराने 01 से 19 वार्ड तक जलापूर्ति की पूर्ण होने की जानकारी दी गयी. सुबह एवं शाम दो बार गंगा जल की आपूर्ति की जा रही है. 3.बताया गया कि जापानी मंदिर के पास बाला संप फल्गु नदी से भी जोड़ा गया है ताकि जरूरत पड़ने पर फल्गु के पानी का भी इस्तेमाल किया जा सके.4.बताया गया कि पुराने वार्डों के कुल 8031 घरों में कल से दो बार गंगा जल की आपूर्ति की जाएगी.5.कुंड के आस-पास के सभी होटलों में एक सप्ताह के अंदर जलापूर्ति करने के निर्देश जिला पदाधिकारी के द्वारा दिया गया. 6.वार्ड 7,8 एवं 9 में दिनांक 20/09/2022 से जलापूर्ति की गयी. 7.जिला पदाधिकारी ने पूछा कि क्यों नहीं पूर्व बैठक में दिए गए निर्देश के बावजूद छूटे 478 घरों में अब तक जलापूर्ति की गई?इन छूटे घरों में एक सप्ताह के अंदर आपूर्ति करने के निर्देश दिए गए.8.जिला पदाधिकारी ने नगर कार्यपालक पदाधिकारी राजगीर को निर्देश दिया कि पुनः सभी घरों का सर्वे करें और देखें कि कोई घर छूटा तो नहीं?9.नालंदा विश्वविद्यालय तथा पुलिस अकादमी के पास जलापूर्ति का कनेक्शन करा दिया गया है.10. चक रसूल में पाइप बिछाने का कार्य पूर्ण हो गया है तथा स्टोरेज टैंक दिसम्बर तक पूर्ण होने की जानकारी दी गयी.11.वेणु बन तक पाइप लाइन बिछ गया है तथा नेचर सफारी एवं जू-सफारी में पाइप बिछाने का कार्य थोड़ा बाकी है.12.जिला पदाधिकारी ने अनुमंडल पदाधिकारी, राजगीर को निर्देश दिया कि राजगीर के चिन्हित 82 होटल मालिकों/प्रबंधकों  के साथ बैठक कर वहां संप बनवाना सुनिश्चित कराएं.13.गुरुद्वारा के संप को जलापूर्ति से कनेक्ट करने के निर्देश दिए गए.14.कार्यपालक अभियंता लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण को जलापूर्ति के लिए सड़कों की खुदाई को ठीक करने तथा सभी लीकेज को ठीक करने के निर्देश दिए गए.

कोई टिप्पणी नहीं: