देश भर में कोरोना मृतकों की संख्या पांच लाख से अधिक - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

गुरुवार, 1 सितंबर 2022

देश भर में कोरोना मृतकों की संख्या पांच लाख से अधिक

corona-death-toll-exceeds-five-lakh-across-the-country
नयी दिल्ली, 02 सितंबर, देश में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना महामारी से 25 लोगों की मौत होने से मृतकों की संख्य़ा 527911 तक पहुंच गई है। केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने गुरुवार को बताया कि सुबह सात बजे तक 212.52 करोड़ टीके दिये जा चुके हैं। मंत्रालय ने बताया कि देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण (कोविड-19) के 7,946 नए मामले सामने आए। दैनिक संक्रमण दर 2.98 प्रतिशत है। स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार पिछले 24 घंटों के दौरान 9,828 लोग मुक्त हुए हैं। अभी तक कुल 4,38,45,680 लोग कोरोना से स्वस्थ हो चुके हैं। स्वस्थ होने की दर 98.67 प्रतिशत है। सक्रिय मामलों का की दर 0.14 प्रतिशत है। मंत्रालय ने बताया कि पिछले 24 घंटे में 2,66,477 कोविड परीक्षण किए गये हैं। देश में कुल 88.61 करोड़ से अधिक कोविड परीक्षण किए हैं। केरल में 851 सक्रिय मामले बढ़ने से इनकी कुल संख्या बढ़कर 9248 हो गयी है। इससे निजात पाने वालों की संख्या 6675864 हो गयी है। इस महामारी से एक भी मरीज की मौत नहीं होने से मृतकों की संख्या 70831 पर स्थिर है। इस अवधि में पश्चिम बंगाल में 36 सक्रिय मामले घटने से इनकी कुल संख्या घटकर 2525 हो गयी। राज्य में इस महामारी से अब तक 2083060 लोग उबर चुके हैं और मृतकों का आंकड़ा 21465 पर बरकरार है। ओडिशा में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 368 सक्रिय मामले घटने से इनकी कुल संख्या घटकर 1667 हो गई है। राज्य में अब तक 1316814 लोग इस महामारी से ठीक हुए हैं। मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 9176 हो गया है। पंजाब में पिछले 24 घंटों में 81 सक्रिय मामले घटने से इनकी कुल संख्या घटकर 1055 रह गयी है। राज्य में अब तक 761511 हो गई है और इसी अवधि में एक मरीज की मौत होने से मतृकों की संख्या 17900 हो गयी है।

कोई टिप्पणी नहीं: