मधुबनी : जिलाधिकारी अरविन्द कुमार वर्मा ने समाहरणालय स्थित अपने कार्यालय कक्ष में कुल 116 परिवादियों से मिलकर उनकी समस्यायों को सुना,जिसमे कई मामलों ऑन स्पॉट निष्पादन भी किया। उन्होंने आए हुए परिवादियों से यह भी जानना चाहा कि जिला प्रशासन द्वारा प्रत्येक सप्ताह के बुधवार को जिले के सभी प्रखंडों के एक एक पंचायत में लगने वाले कैंप की जानकारी है अथवा नहीं। आज जिलाधिकारी के समक्ष जिन समस्याओं के साथ जिले के लोग मिलने आए, उनमें अतिक्रमण के मामले सबसे अधिक पाए गए। इसके बाद नल जल एवं अन्य सरकारी योजनाओं से मिलने वाले लाभ में देरी से संबंधित शिकायतें प्राप्त हुईं। बाबूबरही प्रखंड के सतघारा पंचायत की सोनिया देवी ने गांव के दबंगों द्वारा उनका घर जबरदस्ती खाली करवाने का दबाव डालने का आरोप लगाया। जयनगर के बैरा के रहने वाले मनोज कुमार यादव ने सहारा इंडिया बैंक द्वारा उसकी गढ़ी मेहनत की जमा राशि को वापस न लौटाए जाने की बात कही। बेरमा, लखनौर के राम चरित्र यादव ने कुछ लोगों द्वारा सरकारी भूमि को अतिक्रमित कर कब्जा जमा लेने की बात कही। बाबूबरही के घंघौर की रहने वाली रंजू देवी ने उनके विपक्षियों द्वारा उन्हें लगातार परेशान करने के आरोप लगाते हुए सुरक्षा की मांग की। शिलानाथ दुल्लीपट्टी, जयनगर की कौशल कुमारी ने बताया कि विधवा होने के कारण उनके ससुर द्वारा उनके साथ मार पीट की जाती है। बेतौना, जयनगर के संजय पासवान ने पीएनबी बैंक द्वारा उन्हें पीएमईजीपी ऋण उपलब्ध कराए जाने का अनुरोध किया। लौकही के रहने वाले अजय घिडीया द्वारा जिलाधिकारी से व्यापार हित में भारत नेपाल सीमा पर साइकिल व मोटरसाइकिल सवार व्यापारियों को सुगम आवागमन के लिए अनुमति दिए जाने का अनुरोध किया गया। सोरीपट्टी, मोकरमपुर, पंडौल के मो. शाकिर हुसैन ने पंचायत के मुखिया पर नामांकन पत्र दाखिल करने के समय तथ्यों को छुपाने का आरोप लगाया। दुर्गा स्थान, भौआडा की दुर्गा देवी ने गुहार लगाई कि उनके बड़े लड़के द्वारा उनके मृत पति को मिलने वाले सरकारी सेवांत लाभ को रख लिया गया और आज वो मुहताज हैं। मेघालय में सीमा सुरक्षा बल में कार्यरत जवान द्वारा अपने पड़ोसियों द्वारा जमीनी विवाद करने और उनके परिवार को नुकसान पंहुचाने संबंधी शिकायत की। बेलही, लदनिया के रामकृपाल महतो ने बताया कि उनके बेटे उन्हें बुरी तरह प्रताड़ित करते हैं। वहीं, लक्ष्मीपुर, पंडौल के सचिंद्र प्रसाद पांडेय ने जिलाधिकारी से अपने पड़ोसियों द्वारा उन्हें अकारण तंग करने का आरोप लगाया और जान माल की सुरक्षा की मांग की। जिलाधिकारी ने न केवल आए हुए परिवादियों की समस्याओं को सुना बल्कि, उन समस्याओं के संदर्भ में संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश भी दिए।
शनिवार, 24 सितंबर 2022

मधुबनी : डीएम ने समस्यायों को सुना, कई मामलों का ऑन स्पॉट निष्पादन
Tags
# बिहार
# मधुबनी
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
मधुबनी
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें