बिहार : सर्वधर्म प्रार्थना आयोजित की गई - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

गुरुवार, 8 सितंबर 2022

बिहार : सर्वधर्म प्रार्थना आयोजित की गई

bihar-congress-news
पटनाः आज तमिलनाडु के कन्याकुमारी से कांग्रेस के महत्वाकांक्षी सफर ‘भारत जोड़ो यात्रा‘ की शुरुआत हो गई है. 3570 किमी लंबी यह यात्रा पांच महीनों में 12 राज्यों से होकर गुजरेगी.राहुल गांधी के साथ कांग्रेस के कई वरिष्ठ नेता इस यात्रा में भाग ले रहे हैं. यात्रा शुरू करने से पहले राहुल गांधी पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी के शहीद स्मारक पर पहुंचे और उन्हें श्रद्धांजलि दी. यात्रा के दौरान राहुल गांधी के साथ राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत और छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भुपेश बघेल मौजूद थे. इधर बिहार में ‘‘भारत जोड़ो यात्रा’’ को लेकर पटना महानगर जिला कांग्रेस कमिटी के द्वारा आज दिनांक 7 सितम्बर,2022 को अपराह्न 5 बजे नेशनल हॉल कांग्रेस मैदान,कदमकुंआ पटना में सर्वधर्म प्रार्थना आयोजित की गई. भारत जोड़ो यात्रा आज कन्याकुमारी से कश्मीर तक शुरू हो गई है और 12 राज्यों और 2 केंद्र शासित प्रदेशों में कुल 3750 किलोमीटर की दूरी तय करेगी. यह एक ऐतिहासिक यात्रा श्री राहुल गांधी के नेतृत्व में शुरुआत की गई. आज भारत वर्ष के हर जिला स्तर पर सर्वधर्म प्रार्थना की गयी , इसके तहत बिहार के पटना महानगर कांग्रेस के अध्यक्ष श्री शशि रंजन के द्वारा सर्वधर्म प्रार्थना सभा आयोजित की गई.इसमें मुस्लिम समाज से मिन्नत रहमानी, ईसाई समाज से सिसिल साह , हिंदू समाज से आशुतोष कुमार एवं सिख समाज से हीरा सिंह बग्गा प्रार्थना में भाग लिया. बताया गया कि ‘‘भारत जोड़ो यात्रा’’ के दरम्यान 60 कंटेनर तैयार किए गए हैं.150 दिनों की इस यात्रा में राहुल गांधी भी कंटेनर में सोएंगे. विश्राम के समय एक गांव के आकार में इन कंटेनरों को लगा दिया जाएगा. कुछ कंटेनर में एयर कंडीशनर भी लगाए गए हैं. जानकारी के मुताबिक यात्रा में शामिल लोग स्थानीय भोजन करेंगे. गांव के लोग भोजन भी तैयार करेंगे. वहीं सभी यात्री साथ में खाना खाएंगे. कोई भी नेता होटल में नहीं रुकेगा. योजना के मुताबिक यह पदयात्रा दो सत्र में चलेगी. पहली शिफ्ट में सुबह  साढ़े 10 बजे यात्रा शुरू होगी और दोपहर में साढ़े तीन बजे से. एक दिन में 22 से 23 किमी की दूरी कवर करने की योजना है. इस यात्रा में अलग-अलग राज्यों का प्रतिनिधित्व करने वाले 117 कांग्रेस नेता शामिल होंगे. वहीं कांग्रेस के कार्यकर्ता भी मार्च करेंगे.

कोई टिप्पणी नहीं: