नालंदा : जनता दरबार में प्राप्त आवेदनों के निष्पादन की समीक्षा - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

मंगलवार, 6 सितंबर 2022

नालंदा : जनता दरबार में प्राप्त आवेदनों के निष्पादन की समीक्षा

nalanda-news-today
नालंदा: आज सोमवार को जिला पदाधिकारी नालंदा श्री शशांक शुभंकर द्वारा हरनौत एवं कतरीसराय में आयोजित जनता दरबार में प्राप्त आवेदनों के निष्पादन की समीक्षा की गई. हरनौत में प्राप्त आवेदनों में से कुल 109 आवेदनों की आज जानकारी ली गयी. प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी हरनौत के द्वारा कुल 11 आवेदन के विरुद्ध 10 का जबाब प्राप्त हुआ है जिसमें 2 जवाब संतोषजनक नहीं पाया गया है. जिला शिक्षा पदाधिकारी द्वारा चारों आवेदन के जवाब प्राप्त हुए बताये गए. लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण से संबंधित सभी 10 आवेदन के जवाब प्राप्त हो गए हैं. नगर पंचायत हरनौत से सभी 7,सिविल सर्जन के 2,कार्यक्रम पदाधिकारी हरनौत के 3 में से 2,आई सी डी एस के 02 आवेदनों के जवाब प्राप्त होने की बात बताई गई. कई विभागों से शून्य अनुपालन की जानकारी मिली. बिजली विभाग से संबंधित कुल 9 में से किसी आवेदन का जवाब नहीं प्राप्त हुआ है.इसी प्रकार कई विभागों के अनुपालन शून्य की जानकारी दी गयी.जिला  पदाधिकारी ने सभी मामलों का अनुपालन जल्द कराने के निर्देश दिए. जिला पदाधिकारी द्वारा कतरीसराय में किये जनता दरबार में कुल 27 आवेदनों के अनुपालन की भी समीक्षा की गई.कतरीसराय में प्राप्त आवेदनों में भी कई विभागों से अनुपालन प्रतिवेदन नहीं प्राप्त होने की जानकारी दी गयी. जिला पदाधिकारी ने निर्देश दिया कि जनता दरबार में प्राप्त आवेदनों को संबंधित विभागों के जिला स्तरीय पदाधिकारियों को भेजें ताकि अनुपालन में तेजी लाया जा सके.

कोई टिप्पणी नहीं: