बिहार : नामांकन की तिथि 1 सितंबर से 7 सितम्बर तक - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

मंगलवार, 6 सितंबर 2022

बिहार : नामांकन की तिथि 1 सितंबर से 7 सितम्बर तक

bihar-news-congress
पटना: भारतीय युवा कांग्रेस के सचिव सह बिहार प्रभारी श्री राजेश सिन्हा सन्नी ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि बिहार प्रदेश युवा कांग्रेस के सांगठनिक चुनाव की तिथि दिनांक 31 अगस्त, 2022 को घोषित कर दी गयी है. नामांकन की तिथि 1 सितंबर से 7 सितम्बर,2022 तक रखी गयी है. उन्होंने बताया कि संगठन और पार्टी में भागीदारी, योगदान और साक्षात्कार के बाद प्रदेश अध्यक्ष पद के लिए नामांकन की अनुमति भारतीय युवा कांग्रेस ने दी गयी है जो इस प्रकार है- गुंजन पटेल, दौलत इमाम, शिव प्रकाश गरीब दास, अबू तनवीर, मोदस्सीर शम्स, अमरदीप कुमार, शारीकुज्जमा फारूकी, चुन्नू सिंह, सुमित कुमार, ईशा यादव, खुशबू कुमारी, करूण नंदन पासवान, अमित झा, आशुतोष त्रिपाठी, सुलभ यादव, करण कुमार पप्पू है. ये सभी उम्मीदवार पिछले उम्मीदवार पिछले कमिटी में भी युवा कांग्रेस में अपनी जिम्मेवारी को निभा चुके है. श्री सन्नी ने बताया कि भारतीय युवा कांग्रेस चुनाव प्राधिकार ने बिहार में होने वाले संगठनात्मक चुनाव को लेकर श्री जय शंकर पाठक,मो0 नं0-9431706664 को चुनाव आयुक्त तथा श्री राकेश सिंह नेगी मो0 नं0-9719888888 को प्रदेश निर्वाचन पदाधिकारी बनाया है. बिहार के सभी जिलों को पांच जोन में बांटकर श्री अजय प्रताप मो0-8120707770 को पूर्वी चम्पारण जोन के अंतर्गत पूर्वी चम्पारण, पं0 चम्पारण,सीतामढ़ी,शिवहर, गोपालगंज, सिवान,सारण एवं मुजफ्फरपुर असद आलम मो0-7467842453 को औरंगाबाद जोन के बक्सर, कैमूर, रोहतास, भोजपुर, जहानाबाद, औरंगाबाद, गया एवं अरवल, श्री प्रमाद विष्ट मो0-8126389144 को पटना जोन के अंतर्गत पटना, नालंदा, नवादा, शेखपुरा, जमुई, लखीसराय, बेगूसराय, मुंगेर तथा बांका, श्री सतीश आर्या मो0-8755473889 को मधुबनी जोन के वैशाली, समस्तीपुर,दरभंगा, मधुबनी, सुपौल, सहरसा, एवं खगड़िया जिला, श्री संदीप कुमार मो0-9155669094 को मधेपुरा जोन के अररिया, पूर्णियाँ, मधेपुरा, भागलपुर, कटिहार एवं किशनगंज जिला का जेड0आर0ओ0 बनाया गया है.

कोई टिप्पणी नहीं: