बिहार : नीतीश कुमार आज भाकपा माले कार्यालय दिल्ली पहुंचे - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

बुधवार, 7 सितंबर 2022

बिहार : नीतीश कुमार आज भाकपा माले कार्यालय दिल्ली पहुंचे

nitish
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज विपक्षी दलों की एकता की मुहिम में भाकपा माले कार्यालय दिल्ली पहुंचे और माले महासचिव से अपने अनुभवों को शेयर किए।भाकपा माले देश की एकता,संविधान और लोकतंत्र के लिये मौजूदा फासीवादी निज़ाम को सबसे बड़ा खतरा समझती है।भाकपा माले के मानसा राष्ट्रीय अधिवेशन2018 से इस तरह का प्रस्ताव लिया गया और इस तरह का यह पहला प्रस्ताव किसी राजनीतिक दल की ओर से आया था।परिस्थिति का विकास और सत्ता का फासीवादी आचरण ने इसे पुष्ट किया।पिछले 5जून को पटना के बापू सभागार में सम्पूर्ण क्रांति दिवस पर महागठबंधन का महासम्मेलन हुआ था जिसमें उन्होंने नीतीश कुमार से भाजपा छोड़ने की जरूरत पर बल दिया है।बिहार लोकतंत्र की प्रहरी रही है।बिहार के राजनीतिक विकास क्रम ने पूरे देश में उम्मीद जगाई है।जो बात निकली है वो दूर तलक जाएगी।फासीवाद का नाश होगा और भारतीय लोकतंत्र एकबार फिर दुनिया के आकाश में चमकदार उपस्थिति दर्ज करेगी।

कोई टिप्पणी नहीं: