बेतिया : सुरभि घई ने अपना नामांकन दाखिल किया - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

सोमवार, 19 सितंबर 2022

बेतिया : सुरभि घई ने अपना नामांकन दाखिल किया

bettiah-news-today
बेतिया: बिहार में नगर निकाय चुनाव के दूसरे चरण का नामांकन आज से शुरू हो गया है.बेतिया नगर निगम चुनाव के नामांकन मे आज मेयर पद के लिये बिहार सरकार के पूर्व उपमुख्यमंत्री रेणु देवी की बहू सुरभि घई ने अपना नामांकन उप विकास आयुक्त के यहां दाखिल किया.नामांकन से पहले सुरभि घई कालीबाग़ मंदिर में जाकर पूजा अर्चना की.इसके बाद वह अपने हजारों की संख्या में समर्थक व गाजेबाजे के साथ और जमकर नारेबाजी करते समाहरणालय पहुंची. बेतिया एसडीएम विनोद कुमार के पास पहुंचकर नामांकन किया. बता दें कि पश्चिम चम्पारण के नगर निकाय चुनाव के दूसरे चरण का नामांकन आज से शुरू हो गया है. बेतिया नगर निगम मेयर पद के लिए सुरभि घई ने आज पहला नामांकन किया है. बेतिया नगर निगम चुनाव के मेयर पद पर पूर्व उपमुख्यमंत्री रेणु देवी की बहु सुरभि घई है.पूर्व उपमुख्यमंत्री का भाई रवि कुमार उर्फ पिन्नू है.पिन्नू जी के पुत्र राहुल कुमार हैं.सामाजिक कार्यकर्ता राहुल कुमार की पत्नी सुरभि घई हैं.  इस दौरान अपने नामांकन के बाद सुरभि घई ने कहा कि  बेतिया को बेहतर बेतिया नहीं, बल्कि सुन्दर बेतिया बनाने के लिये और विकास के लिये जनता के बीच आई हूँ.इस दौरान उन्होंने कहा कि बेतिया की बेटी हूं, बहू हूं.यहां के विकास के लिए ही वह काम करेंगी. वही लाॅ एण्ड ऑर्डर पर बेतिया एसडीएम विनोद कुमार ने बताया कि देख रहे है क्या हो रहा है यहां प्रत्याशी और उसके दो समर्थक के साथ वह भी सौ मीटर के दायरे मे भीड़ नहीं आना है जबकी समाहरणालय कैम्पस मे सैकड़ों की संख्या मे समर्थक देखे जा रहे है. दौरान चुनावी आचार संहिता की धज्जियां जब इस पर सवाल किया गया तो एसडीएम का कहना था कि यह तय करने का काम मेरा है. बता दें की इस बार का नगर परिषद चुनाव बेतिया के लिये खास है . नगर परिषद से नगर निगम बने बेतिया में पहली बार मेयर पद का चुनाव हो रहा है. जिसको ले शहर के एक से बढ़कर एक दिग्गज मैदान में उतर रहें है. आज नगर निगम मेयर पद के चुनाव को ले पहला नामांकन सुरभि घई का हुआ है. नगर निगम चुनाव को लेकर सरगर्मी तेज हो गई है. हर प्रत्याशी अपनी-अपनी जीत का दावा कर रहा है. प्रत्याशी चुनाव प्रचार में अपनी ताकत पूरी ताकत झोक चुके हैं.  इस दौरान चुनावी आचार संहिता की धज्जियां उड़ाते हुए अपने हजारों की संख्या समर्थक भी गाजेबाजे के साथ वहां पहुंचे और जमकर नारेबाजी की.  सामाजिक कार्यकर्ता राहुल कुमार की पत्नी सुरभि घई हैं. मेयर पद के नामांकन के पूर्व कालीबाग मंदिर में शीर्ष नमाने के बाद समाहरणालय ,बेतिया जाते हुए.मौके पर अल्पसंख्यक मोर्चा के राजन क्लेमेंट साह और पटना महानगर सचिव संजय पीटर मौजूद थे. बिहार के 19 नगर निगम में से सात में पिछला आरक्षण लागू रहेगा. राज्य निर्वाचन आयोग के अनुसार पटना, आरा, गया, छपरा, दरभंगा, भागलपुर और मुजफ्फरपुर नगर निगम में 2017 का आरक्षण ही लागू रहेगा. अन्य जगहों पर नया आरक्षण लागू होगा. चुनाव के तारिखों का ऐलान होने के बाद चुनावी क्षेत्र में नेता मतदाताओं को लूभाने में जुट गए हैं. दूसरे चरण का मतदान 20 अक्टूबर को होगा. जबकि मतगणना 22 अक्टूबर को की जाएगी. 23 जिलों में दूसरे चरण में चुनाव होगा. दूसरे चरण में 23 जिले के 17 नगर निगम के लिए मतदान होगा. मुख्य पार्षद, उप मुख्य पार्षद, वार्ड का चुनाव होना है. पहले चरण के लिए 10 सितंबर से प्रत्याशी नामांकन करेंगे. वहीं, नाम वापसी के अंतिम तिथि 22 सितंबर से 24 सितंबर तक है. मतदान सुबह 7 बजे से शाम 5 बजे तक होगा. दूसरे चरण का चुनाव 20 अक्टूबर को होगा, जिसके लिए नामांकन 16 सितंबर से 24 सितंबर तक चलेगा. जबकि, 27 से 29 सितंबर तक उम्मीदवार के नाम वापसी की अंतिम तिथि रखी गई है.

कोई टिप्पणी नहीं: