बिहार : KLF मैथिली लिटरेरी फेस्टिवल होगा आयोजित - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शनिवार, 24 सितंबर 2022

बिहार : KLF मैथिली लिटरेरी फेस्टिवल होगा आयोजित

Maothili-litrery-festival
सहरसा 24, सितंबर, रमेश झा महिला कॉलेज के प्राध्यापक डॉ कृष्ण मोहन ठाकुर केँ संयोजन में रविवार 25.9.2022 को एकदिवसीय मैथिली लिटरेरी फेस्टिवल आयोजित किया जाएगा। इस संबंध में जानकारी देते हुए संयोजक डॉ ठाकुर ने कहा कि कलिंगा लिटरेरी फेस्टिवल, भुवनेश्वर द्वारा आयोजित यह एक वर्चुअल आयोजन है। इसमें भारत और नेपाल के कई दिग्गज लेखक-साहित्यकार भाग लेंगे। इसमें मैथिली के चार-चार पीढ़ीयों के रचनाकार सम्मिलित होंगे। केएलएफ, भुवनेश्वर द्वारा आयोजित इस साहित्य महोत्सव में मैथिली के आधुनिक साहित्य पर विभिन्न रचनाकारों आलोचकों द्वारा विमर्श किया जायगा। इसमें विगत दस वर्षों की साहित्यिक रचनाओं पर विस्तारपूर्वक विचार किया जाएगा। कार्यक्रम के संयोजक डॉ ठाकुर ने यह भी जानकारी दी कि इस आयोजन को पाँच सत्रों के सम्पन्न किया गया है, जिसमें मैथिली की कथा, कविता, उपन्यास, बाल-साहित्य आदि को सम्मिलित किया गया है। केएलएफ भुवनेश्वर के निदेशक रश्मि रंजन परिदा ने कहा कि मैथिली भाषा-साहित्य में लिटरेरी फेस्टिवल करना मेरे लिए गर्व और सौभाग्य की बात है। इससे विभिन्न भाषाओं के लोगों में आपसी साहित्यिक और सामाजिक सम्बन्ध मजबूत होता है। केएलएफ़ के सहनिदेशक आशुतोष कुमार ठाकुर ने कहा कि इस फेस्टिवल के माध्यम से केएलएफ भुवनेश्वर ने सभी भाषाओं के आंतरिक संबंधों और साहचर्यों को एक नया आयाम दिया है। किसी भी देश की साहित्यिक-सांस्कृतिक एकता को समृद्धि प्रदान करने के इस प्रकार के साहित्यिक-सांस्कृतिक आयोजनों की महत्वपूर्ण भूमिका होती है। अपनी इस जिम्मेदारी को पिछले कई वर्षों से केएलएफ पूरा कर रहा है।


कोई टिप्पणी नहीं: