पटना 04 सितंबर, जनता दल यूनाइटेड (जदयू) ने आज राष्ट्रीय परिषद की बैठक में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को वर्ष 2024 के लोकसभा चुनाव में केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार को सत्ता से बेदखल करने के लिए राष्ट्रीय स्तर पर सभी विपक्षी दलों को एकजुट करने का प्रयास करने के लिए अधिकृत किया। जदयू के राष्ट्रीय महासचिव के. सी. त्यागी ने पार्टी की राष्ट्रीय परिषद की बैठक के बाद यहां संवाददाताओं को बताया कि मुख्यमंत्री श्री कुमार को वर्ष 2024 में नरेंद्र मोदी सरकार को सत्ता से बेदखल करने के लिए राष्ट्रीय स्तर पर विपक्षी दलों के बीच एकता विकसित करने के लिए अधिकृत किया गया है। उन्होंने स्पष्ट किया कि श्री कुमार प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नहीं हैं लेकिन वह अगले लोकसभा चुनाव में श्री नरेंद्र मोदी की तानाशाह सरकार को उखाड़ फेंकने के लिए राष्ट्रीय स्तर पर सभी विपक्षी दलों को एकजुट करने के लिए एक मजबूत ताकत हैं। श्री त्यागी ने राष्ट्रीय परिषद की बैठक में मुख्यमंत्री श्री कुमार के भाषण का हवाला देते हुए कहा कि उन्होंने वर्ष 2024 में नरेंद्र मोदी सरकार से छुटकारा पाने के लिए सभी विपक्षी दलों के बीच एकता का समर्थन किया। श्री कुमार ने कहा कि भाजपा का वर्तमान नेतृत्व पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी युग के कामकाज की शैली और संस्कृति से भटक गया है ।
रविवार, 4 सितंबर 2022

जदयू ने नीतीश को विपक्षी एकता बनाने के लिए अधिकृत किया
Tags
# बिहार
# राजनीति
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
राजनीति
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें