कंगना रनौत ने इंदिरा गांधी से अपनी तुलना की - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

मंगलवार, 20 सितंबर 2022

कंगना रनौत ने इंदिरा गांधी से अपनी तुलना की

kangana-ranaut-compares-herself-to-indira-gandhi
मुंबई, 20 सितंबर, बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत ने पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गाधी से अपनी तुलना की है। कंगना रनौत इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म इमरजेंसी को लेकर चर्चा में बनी हुई हैं। कंगना इस फिल्म में पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के किरदार में नजर आने वाली हैं। कंगना ने अपनी तुलना इंदिरा गांधी से की है। कंगना ने सोशल मीडिया अकाउंट पर अपने बचपन की तस्वीरें साझा की और बताया कि उनके बाल कटवाने के फैसले ने उन्हें पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के समान बना दिया। कंगना ने बताया कि बचपन में छोटे बालों की वजह से उनके चाचा उन्हें इंदिरा कहकर बुलाते थे। कंगना ने सोशल मीडिया पर अपने बचपन की दो फोटोज शेयर की। पहली फोटो में कंगना बॉयकट बालों में नजर आईं, वहीं दूसरी फोटो में कंगना स्कूल ड्रेस पहने दिखीं। फोटो शेयर करते हुए कंगना ने लिखा, “यह अजीब है कि मेरे कई रिश्तेदार मुझे इंदिरा गांधी बुलाते थे। शायद मेरे हेयर स्टाइल के कारण। मैंने बचपन में किसी हेयर स्टाइल को फॉलो नहीं किया था। मैं अपने आप गांव के नाई के पास गई और उन्हें बाल काटने को कह दिया। इस घटना के बाद से ही मेरे आर्मी बैकग्राउंड वाले चाचा लोग मुझे इंदिरा गांधी कहकर बुलाने लगे।” गौरतलब है कि कंगना रनौत फिल्म 'इमरजेंसी' का निर्देशन कर रही हैं।वह इस फिल्म में अभिनय करने के साथ इसे प्रोड्यूस भी कर रही हैं। इस फिल्म में कंगना रनौत,महिमा चौधरी श्रेयस तलपड़े, मिलिंद सोमन और अनुपम खेर की भी अहम भूमिका है। फिल्म ‘इमरजेंसी’ 25 जून 2023 को रिलीज होगी।

कोई टिप्पणी नहीं: