डॉक्टरेट की मानद उपाधि से सम्मानित हुई प्रिंसिपल निर्मल - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

बुधवार, 14 सितंबर 2022

डॉक्टरेट की मानद उपाधि से सम्मानित हुई प्रिंसिपल निर्मल

nirmal pundir
नई दिल्ली। यूएनआई ग्लोबल इंटीलेक्च्युवल फाउंडेशन द्वारा वेस्टर्न कोर्ट,नई दिल्ली में आयोजित भव्य समारोह में ग्लोबल इन्फ्यूलेंसर अवार्ड -2022 व एजुकेटर्स कॉन्क्लेव - 2022 के अंतर्गत थियोफनी विश्वविद्यालय द्वारा राजधानी दिल्ली के प्रसिद्ध ओ.के. मॉडल स्कूल की प्रिंसिपल श्रीमती निर्मल को डॉक्टरेट ऑफ फिलॉसफी (पीएचडी) की उपाधि से सम्मानित किया गया। शिक्षा के क्षेत्र में महत्त्वपूर्ण योगदान देते हुए श्रीमती निर्मल ने राष्ट्रीय स्तर पर न केवल बच्चों को शिक्षित किया, बल्कि रोजगारपरक कार्यो की प्रेरणा देकर उन्हें अपने परिवार की आजीविका कमाने की भी प्रेरणा दी। वरिष्ठ समाजसेवी योगी ओम कुमार पुंडीर की पुत्रवधू के रूप में जाने जानी वाली डाक्टर निर्मल ने कहा,कि यह प्रेरणा मुझे भी अपने माता-पिता, गुरुजनों व अब ससुराल में भी अपने परिवार से मिली है, उन्होंने कहा,कि बचपन से मेरा सपना था,कि मैं अपनी मेहनत के बलबूते पर डॉक्टरेट की उपाधि प्राप्त करूँ और आज वो मेरा सपना साकार हुआ।  उन्होंने कहा,कि मैं निरंतर प्रयास करुंगी,कि अपने देश, राष्ट्र और समाज के प्रत्येक वर्ग ‌‌‌ के लिए कुछ बेहतर कार्य करती रहूं । इस अवसर पर दीक्षांत और अवार्ड समारोह में उपस्थित प्रबुद्ध वर्ग के नागरिकों ने उन्हें शुभकामनाएं दी।

कोई टिप्पणी नहीं: