दिल्ली में 'मुस्कान साहित्य महोत्सव' का आयोजन शीत ऋतु में - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

रविवार, 11 सितंबर 2022

दिल्ली में 'मुस्कान साहित्य महोत्सव' का आयोजन शीत ऋतु में

smile-literary-festival-organized-in-delhi-in-winter
नयी दिल्ली, 11 सितंबर, प्रभा खेतान फाउंडेशन और एजुकेशन फॉर ऑल ट्रस्ट की ओर से बाल लेखकों के लिए तीन दिवसीय ‘मुस्कान साहित्य महोत्सव’ का आयोजन इस वर्ष आगामी शीत ऋतु में किया जाएगा। आधिकारिक सूत्रों ने शनिवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि साहित्य उत्सव प्रतिवर्ष आयोजित किए जाते हैं लेकिन इस बार उत्सव में बच्चे लेखनी के द्वारा खुद को देश भर के लोगों के सामने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगे, जिससे अन्य बच्चों को बाल लेखकों से जुड़ने का मौका मिलेगा। कार्यक्रम में देश के विभिन्न हिस्सों से आठ से 14 वर्ष की आयु के लगभग 25 बाल लेखक भाग लेंगे।

कोई टिप्पणी नहीं: