किशनगंज : प्रथम चरण में दस अक्टूबर को मतदान सुबह 7 बजे से शाम पांच बजे तक - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

विजयी विश्व तिरंगा प्यारा , झंडा ऊँचा रहे हमारा। देश की आज़ादी के 75 वर्ष पूरे होने पर सभी देशवासियों को अनेकानेक शुभकामनाएं व बधाई। 'लाइव आर्यावर्त' परिवार आज़ादी के उन तमाम वीर शहीदों और सेनानियों को कृतज्ञता पूर्ण श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए नमन करता है। आइए , मिल कर एक समृद्ध भारत के निर्माण में अपनी भूमिका निभाएं। भारत माता की जय। जय हिन्द।

रविवार, 2 अक्तूबर 2022

किशनगंज : प्रथम चरण में दस अक्टूबर को मतदान सुबह 7 बजे से शाम पांच बजे तक

किशनगंज में नगर निकाय चुनाव को लेकर जिला प्रशासन द्वारा तैयारी पूरी कर ली गयी है. किशनगंज में एक नगर परिषद और दो नगर पंचायतों में मुख्य पार्षद, उप मुख्य पार्षद और वार्ड पार्षद के लिए चुनाव होना है.जिले के जिलाधिकारी श्रीकांत शास्त्री, भा.प्र.से. जिलाधिकारी - सह - जिला निर्वाचन पदाधिकारी,किशनगंज के द्वारा नगरपालिका आम निर्वाचन 2022 के लिए बज्र गृह निर्माण एवं मतगणना स्थल निर्माण तथा ईवीएम कमिशनिंग के परिप्रेक्ष्य में कृषि बाजार समिति का निरीक्षण किया गया. बताते चलें कि नगरपालिका आम निर्वाचन 2022 प्रथम चरण के लिए मतदान दस अक्टूबर को मतदान सुबह 7 बजे से शाम पांच बजे तक  होना सुनिश्चित है. मतदान के उपरांत दिनांक 12 अक्टूबर 2022 को मतगणना का कार्य संपन्न किया जाएगा.नगर परिषद के कर्मियों को इस चुनाव से अलग रखा जाएगा. इसी परिप्रेक्ष्य में कृषि बाजार समिति का चयन बज्रगृह एवं मतगणना स्थल के रूप में किया गया है. वर्तमान में ईवीएम कमिशनिंग का कार्य प्रारंभ किया गया है.  जिलाधिकारी द्वारा मौके पर उपस्थित अधिकारियों को नियमानुसार समय ईवीएम में मतपत्र का कमीशनिंग करवाए जाने के निर्देश दिए गए हैं.मौके पर श्री साकेत सुमन सौरव, ईवीएम नोडल पदाधिकारी व अन्य संबंधित अधिकारी और कर्मी मौजूद थे. जिला पदाधिकारी श्रीकांत शास्त्री ने प्रेस कांफ्रेंस आयोजित कर कहा कि दस अक्टूबर को निष्पक्ष, भयमुक्त व स्वच्छ वातावरण में मतदान कराया जाएगा. उन्होंने कहा कि किशनगंज नगर परिषद में कुल मतदाता की संख्या 86 हजार 370 नगर निकाय चुनाव को लेकर किशनगंज जिला प्रशासन की तरफ से तैयारी पूरी कर ली गई है.नगर परिषद क्षेत्र में 34 वार्ड हैं.

कोई टिप्पणी नहीं: