बिहार : LTC घोटाले में राजद MLA अनिल सहनी की विधायकी गई - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शुक्रवार, 14 अक्तूबर 2022

बिहार : LTC घोटाले में राजद MLA अनिल सहनी की विधायकी गई

Rjd-mla-anil-sahni-membership-expelled
पटना : कुढ़नी विधानसभा सीट से राजद विधायक अनिल कुमार सहनी की विधायकी रद कर दी गई है। विधानसभा सचिवालय ने इससे संबंधित लेटर जारी कर चुनाव आयोग को कार्रवाई के लिए भेज दिया है। राजद विधायक पर यह कार्रवाई एलटीसी घोटाले में उनकी संलिप्तता के कारण की गई है। श्री सहनी मुजफ्फरपुर के कुढ़नी विधानसभा क्षेत्र से राजद विधायक चुने गए थे। अनिल सहनी पर आरोप है कि बिना यात्रा किए ही उन्होंने फर्जी टिकट के जरिये सरकारी पैसे का खर्च दिखा दिया।जानकारी के अनुसार अनिल सहनी पहले नीतीश कुमार की पार्टी जदयू के सदस्य थे और 2020 चुनाव में वे राजद में शामिल हो गए थे। इससे पहले अनिल सहनी वर्ष 2012 से 2018 तक बतौर राज्यसभा सदस्य सांसद भी रह चुके हैं। जदयू छोड़ने के बाद 2020 में हुए विस चुनाव में उन्होंने राजद के टिकट पर कुढ़नी विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ा और विधायक बने। भाजपा ने नीतीश कुमार सरकार के लगातार गिर रहे विकट पर तंज कसते हुए महागठबंधन पर निशाना साधा। पार्टी ने कहा कि इस सरकार में शामिल कई लोग दागी हैं और आने वाले दिनों में उनके भी विकेट इसी तरह गिरेंगे। उधर राजद खेमे में अपने विधायक की सदस्यता जाने के बाद अफरातफरी मची हुई है। अभी तक पार्टी के बिहार में सत्ता में आने के बाद दो माह में चार नेताओं को या तो सदस्यता खोनी पड़ी है या फिर मंत्री पद से इस्तीफा देना पड़ा है। अनंत सिंह के बाद अनिल सहनी राजद के दूसरे ऐसे विधायक हैं जिन्हें सदस्यता गंवानी पड़ी है। यहां तक कि पार्टी के बिहार प्रदेश अध्यक्ष पद को लेकर भी अटकलों का बाजार गरम है।

कोई टिप्पणी नहीं: