मधुबनी : 1 नवंबर से शुरू होगी धान कि ख़रीद - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

मंगलवार, 18 अक्तूबर 2022

मधुबनी : 1 नवंबर से शुरू होगी धान कि ख़रीद

  • विपणन वर्ष 2022-23 में जिले के किसानों से पूरी पारदर्शिता एवम सहजता के साथ धान की खरीद को लेकर डीएम ने किया बैठक
  • सभी तैयारियां पूर्ण कर लेने का दिया निर्देश। सामान्य किस्म के धान अधिप्राप्ति के लिए 2040 रुपए प्रति क्विंटल की दर है निर्धारित।

Dm-meeting-for-rice-purchase
मधुबनी, जिला पदाधिकारी अरविन्द कुमार वर्मा की अध्यक्षता में  समाहरणालय स्थित सभाकक्ष में खरीफ विपणन वर्ष 2022/23 अंतर्गत धान अधिप्राप्ति के सफल क्रियान्वयन हेतु जिला अधिप्राप्ति टास्क फोर्स की समीक्षा बैठक आयोजित हुई।जिलाधिकारी ने कहा कि इस खरीफ विपणन वर्ष के लिए धान अधिप्राप्ति की शुरुआत 01 नवंबर 2022 से की जाएगी। उन्होंने बताया कि सामान्य किस्म के धान अधिप्राप्ति के लिए 2040 रुपए प्रति क्विंटल की दर निर्धारित की गई है। उन्होंने उपस्थित अधिकारियों को निर्देश दिया कि 01 नवंबर से धान अधिप्राप्ति के लिए सभी आवश्यक तैयारियां समय से पूरी कर ली जाए।  जिलाधिकारी ने स्पष्ट किया कि खरीफ विपणन वर्ष 2022/23 में केवल पंजीकृत किसानों से ही धान की अधिप्राप्ति की जाएगी। जिससे किसानों को निर्धारित समर्थन मूल्य का लाभ अधिक से अधिक किसान उठा सकें। उन्होंने  कहा कि किसी भी परिस्थिति में व्यापारी या विचौलिए की संलिप्तता बर्दाश्त नही जाएगी,। उन्होंने बताया कि धान अधिप्राप्ति की पूरी प्रक्रिया ऑनलाइन प्रोक्योरमेंट सिस्टम पर आधारित होगी। पैक्स/व्यापार मंडल द्वारा कृषि विभाग, बिहार, पटना से निबंधित उन्हीं किसानों से धान क्रय किया जाएगा जिनके द्वारा www.dbtagriculture.bihar.gov.in पर भूमि संबंधी विवरण अपलोड की गई होगी। अधिग्रहण संबंधी सभी प्रकार का भुगतान पीएफएमएस के माध्यम से ही किया जा सकेगा। जिलाधिकारी ने सक्षम पैक्सो और व्यापार मंडलों के चयन पर बल दिया है। उन्होंने इसके व्यापक प्रचार प्रसार के निर्देश दिए हैं ताकि पारदर्शी तरीके से धान अधिप्राप्ति के लिए सभी किसानों को जानकारी दी जा सके। बैठक के दौरान जिला सहकारिता पदाधिकारी ने बताया कि विभाग द्वारा इस बार पैक्स/ व्यापार मंडल द्वारा फोर्टीफाइड चावल (यथा संभव फोर्टीफाइड उसना चावल) की खरीद के निर्देश प्राप्त हुए हैं। अभी तक कुल 350 किसानों द्वारा वेब पोर्टल पर निबंधन करा लिया गया है और निबंधन की प्रक्रिया जारी है। उन्होंने जानकारी दी कि जिले में 31 मार्च 2021 तक अंकेक्षण की स्थिति के अनुसार 398 पैक्स और 10 व्यापार मंडल थे। उक्त बैठक में उप विकास आयुक्त, विशाल राज, जिला कृषि पदाधिकारी, अशोक कुमार, जिला सहकारिता पदाधिकारी, अजय कुमार भारती सहित जिले के सभी प्रखंडों के प्रखंड सहकारिता पदाधिकारी सहित अन्य सभी संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।

कोई टिप्पणी नहीं: