मधुबनी : जिला आपूर्ति टास्क फोर्स की बैठक में डीएम ने दिए कई निर्देश।- - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

मंगलवार, 18 अक्तूबर 2022

मधुबनी : जिला आपूर्ति टास्क फोर्स की बैठक में डीएम ने दिए कई निर्देश।-

  • जन वितरण के लाभुकों  को हर हाल में पूरी सहजता के साथ ससमय खाधान्न उपलब्ध करवाना सुनिश्चित करे-डीएम
  • दीपावली एवं छठ पर्व को देखते हुए दो दिनों के अंदर खाधान्न वितरण पूर्ण करने का दिया निर्देश।
  • डीएम ने कहा अधिकारी अधिक से अधिक जन वितरण विक्रेताओं के दुकानों का करे जाँच गरीबो के राशन में गड़बड़ी करने वाले जन वितरण विक्रेताओं का लाइसेंस होगा रद्द।
  • निरीक्षण की खानापूर्ति काने से नही चलेगा काम निरीक्षण कार्य की खानापूर्ति करने वाले प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारियो से पूछा स्पष्टीकरण।

Madhubani-task-force-meeting
मधुबनी, जिलाधिकारी अरविन्द कुमार वर्मा की अध्यक्षता में समाहरणालय स्थित सभाकक्ष में जिला आपूर्ति टास्क फोर्स की बैठक आयोजित हुई। अपने संबोधन में जिलाधिकारी ने जिले में खाद्य सुरक्षा अधिनियम के शत प्रतिशत अनुपालन सुनिश्चित करने के जिला प्रशासन, मधुबनी के संकल्प को दोहराया और प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना तथा राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना के शत प्रतिशत और ससमय अनुपालन पर बल दिया। जिलाधिकारी ने कहा कि जिले में अब तक 02 लाख 08 हजार मिट्रिक टन खाद्यान्न को जिले के कोने कोने में अवस्थित जनवितरण प्रणाली विक्रेताओं तक पंहुचा दिया गया है। उन्होंने आगामी त्योहार को देखते हुए निर्देश दिया कि सभी जनवितरण प्रणाली विक्रेता अगले दो दिनों में खाद्य वितरण की प्रक्रिया को पूर्ण कर लें। जिलाधिकारी ने राशन कार्ड वितरण की समीक्षा करते हुए कहा कि राशन कार्ड निर्गत करने हेतु स्वीकृत आवेदनों की संख्या तथा योग्य लाभुकों को राशन कार्ड निर्गत कर देने की संख्या में अंतर दृष्टिगोचर हो रहा है। उन्होंने उपस्थित सभी अनुमंडल पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि इस अंतर को प्राथमिकता के आधार पर समाप्त करें। उन्होंने उपस्थित प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारियों से बारी बारी उनके द्वारा गत माह में किए गए निरीक्षण की जानकारी ली और *निरीक्षण कार्य की खानापूर्ति करने वाले प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारियों से स्पष्टीकरण पूछे जाने के निर्देश दिए। उन्होंने सभी अनुमंडल पदाधिकारियों को भी* जन वितरण प्रणाली विक्रेताओं की दुकानों का नियमित तौर पर निरीक्षण किए जाने के निर्देश दिए हैं। उन्होंनेकहा की गड़बड़ी करने वाले जन वितरण विक्रेताओं का लाइसेंस रद्द करने हेतु प्रस्ताव दे। उनके द्वारा उक्त विभाग से संबंधित सीडब्ल्यूजेसी, एमजेसी व सी पी ग्राम से संबंधित मामलों की समीक्षा भी की गई और आवश्यक निर्देश दिए गए। उक्त बैठक में उप विकास आयुक्त, विशाल राज, जिला आपूर्ति पदाधिकारी, वंदना कुमारी, जिला कृषि पदाधिकारी, अशोक कुमार, जिला सहकारिता पदाधिकारी, अजय कुमार भारती, प्रभारी पदाधिकारी, जिला विधि शाखा, आरती कुमारी, अनुमंडल पदाधिकारी, सदर, अश्वनी कुमार, अनुमंडल पदाधिकारी, जयनगर, बेबी कुमारी, अनुमंडल पदाधिकारी, फुलपरास, अभिषेक कुमार, अनुमंडल पदाधिकारी, झंझारपुर, शैलेश कुमार चौधरी, अनुमंडल पदाधिकारी, बेनीपट्टी, अशोक कुमार मंडल, जिला प्रबंधक, राज्य खाद्य निगम, पंकज कुमार सहित जिले के सभी प्रखंडों के प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी व सहायक प्रबंधक, राज्य खाद्य निगम उपस्थित थे।

कोई टिप्पणी नहीं: