पेड़ बचाओ का महत्वपूर्ण सन्देश देती है फ़िल्म "आ भी जा ओ पिया - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शनिवार, 8 अक्तूबर 2022

पेड़ बचाओ का महत्वपूर्ण सन्देश देती है फ़िल्म "आ भी जा ओ पिया

फ़िल्म समीक्षा ; आ भी जा ओ पिया"

कलाकार : देव शर्मा, स्मृति कश्यप

निर्देशक ; राजेश हरिवंश मिश्रा

निर्माता ; बिनय मेहता, उमेश राणा, शंभु मेहता, आनंद माथुर

रेटिंग्स ; 3 स्टार्स


Film-aa-bhi-ja-o-piya
फ़िल्म यारियां फेम देव शर्मा और स्टार प्लस के सीरियल विद्रोही फेम अभिनेत्री स्मृति कश्यप की फ़िल्म "आ भी जा ओ पिया" इस सप्ताह रिलीज हो गई है जो पेड़ बचाओ का बड़ा सन्देश देती है। जोहर एंटरटेनमेंट प्राइवेट लिमिटेड के बैनर तले बनी यह फ़िल्म झारखंड की मनोरम लोकेशन्स में शूट हुई है। झारखंड में फ़िल्म टैक्स फ्री और झरखण्ड सरकार द्वारा सब्सिडी की घोषणा भी कर दी गई है। फ़िल्म में झरखण्ड के कई स्थानीय कलाकारों ने भी काम किया है। फ़िल्म "आ भी जा ओ पिया" एक बेहद प्यारी सी प्रेम कहानी है जो दिलों को छू लेती है। आज के समय मे पेड़ पौधों को बचाने की जरूरत सबसे अधिक है, और यही मैसेज फ़िल्म में दिया गया है। फ़िल्म में एंटरटेनमेंट का सभी साधन है वहीं यह महत्वपूर्ण सन्देश भी है कि पेड़ बचाने का काम सबसे जरूरी है। आज वायु प्रदूषण सबसे बड़ी समस्या है ऐसे में हम सबकी जिम्मेदारी है कि पेड़ को कटने से बचाएं, नए पौधे लगाएं। इसी मैसेज को आ भी जा ओ पिया में पेश किया गया है। तमिल सीरियल रोजा फेम ऎक्ट्रेस स्मृति कश्यप ने इस फ़िल्म से बॉलीवुड में एंट्री की है। वह स्क्रीन पर बेहद कोमल और मासूम दिखाई दी हैं। देव शर्मा के साथ उनकी केमिस्ट्री भी काफी अच्छी है। फ़िल्म का संगीत भी इसका प्लस पॉइंट है। कई खूबसूरत गाने हैं जो कहानी को आगे बढाते हैं। देव शर्मा, स्मृति कश्यप के अलावा फिल्म में मुकुल नाग, संजी दासगुप्ता, अभिजीत लहरी, राकेश श्रीवास्तव, अनुराग मिश्रा, सीमा मोदी, ऋचा कालरा, शीश खान, पूजा घोष आदि ने भी अपनी अपनी भूमिकाओं को बखूबी निभाया है।

कोई टिप्पणी नहीं: