मधुबनी : ज़िला भाकपा माले कमिटी की बैठक सम्पन्न - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

सोमवार, 17 अक्तूबर 2022

मधुबनी : ज़िला भाकपा माले कमिटी की बैठक सम्पन्न

  • पर्चाधारियों को दखल देहानी और जो लोग जहां बसे हैं,उसे बासगीत पर्चा मिले को लेकर गरीब बसाओ आंदोलन तेज होगा-धीरेन्द्र
  • 5सदस्यीय ज़िला स्टैंडिंग का गठन
  • भाकपा माले के पटना में आयोजित होने वाले राष्ट्रीय महाधिवेशन की तैयारी तेज़ करने को लेकर जिला कमिटी ने योजना बनाई

Cpi-ml-madhubani-meeting
कलुआही,मधुबनी,17 अक्टूबर,।भाकपा माले ज़िला कमिटी की बैठक कलुआही में जिला सचिव ध्रुव नारायण कर्ण की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई।बैठक को सम्बोधित करते हुए पार्टी पोलित ब्यूरो सदस्य सह ज़िला प्रभारी धीरेन्द्र झा ने कहा कि मोदी सरकार की जनविरोधी नीतियों से देश की अर्थव्यवस्था तबाह हो गयी है और आमलोगों का मंहगाई के चलते जीना मुहाल हो गया है।लोकतंत्र और लोकतांत्रिक संस्थाओं का गला घोंटा जा रहा है।न्यायपालिका तक गहरे दबाव में है।भाकपा माले अघोषित आपातकाल के खिलाफ लोकतंत्र बचाओ मुहिम की अग्रिम पंक्ति में खड़ी है।उन्होंने कहा कि देश-समाज के समस्त प्रगतिशील ताकतों को देश को बचाने के लिये साझी मुहिम तेज़ करनी चाहिए।बिहार में भाजपा को सरकार से बाहर कर अच्छी शुरुआत हुई है।लेकिन  नवगठित महागठबंधन सरकार को दलित-गरीबों और बेरोजगारों के चिरलम्बित सवालों को त्वरित गति से हल करना चाहिए।जो लोग जहां बसे हैं,उनका व्यापक सर्वे हो और तदनुकूल उन्हें बासगीत पर्चा मिले।बिना वैकल्पिक व्यवस्था के गरीबों को उजाड़ने पर रोक लगे।उन्होंने कहा कि दलित-गरीबों के वास-आवास,राशन-रोज़गार,पेंशन और 200 यूनिट फ्री बिजली के सवाल पर राज्यभर के प्रखंडों-अंचलों पर 1 से 3 दिसंबर तक प्रदर्शन होगा।अखिलभारतीय खेत एवं ग्रामीण मज़दूर सभा (खेग्रामस) और भाकपा माले के संयुक्त तत्वाधान में यह आंदोलन होगा। बैठक से जिला कमिटी के भीतर 5सदस्यीय ज़िला स्थायी समिति का गठन किया गया जिसमें ज़िला सचिव के अलावे लक्ष्मण राय,भूषण सिंह,मदनचंद्र झा और श्याम पंडित शामिल हैं।बैठक को सम्बोधित करते हुए जिला सचिव ध्रुव नारायण कर्ण ने कहा कि ग्रामीण मज़दूरों का 50 हज़ार सदस्य बनाया जाएगा और 1000 नए पार्टी सदस्य भर्ती किये जायेंगे।आगे उन्होंने कहा कि पटना में आयोजित भाकपा माले के 11वें राष्ट्रीय महाधिवेशन की तैयारी शुरु कर दी गयी है।इस मौके पर 15 फरबरी को गाँधीमैदान में आयोजित विराट रैली में मधुबनी ज़िला से बड़ी संख्या में लोग भाग लेंगे।बैठक को अन्य लोगों के अलावे उत्तीम पासवान,विजय दास, योगनाथ मंडल,शांति सहनी विश्वम्भर कमती, योगेंद्र यादव आदि ने सम्बोधित किये।

कोई टिप्पणी नहीं: