मधुबनी : फर्जी पत्रकार बनकर विद्यालय की जांच करने पहुंचे समेत आठ पर मुकदमा दर्ज - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शुक्रवार, 14 अक्तूबर 2022

मधुबनी : फर्जी पत्रकार बनकर विद्यालय की जांच करने पहुंचे समेत आठ पर मुकदमा दर्ज

fake-journalist-arrested
मधुबनी : जिले के ललमनियां थाना क्षेत्र के भोलापुर गांव स्थित राजकीय प्राथमिक विद्यालय में लौकहा थाना क्षेत्र के बघमरिया गांव निवासी कार्तिक कुमार तथा खुटौना थाना क्षेत्र सिकटियाही के हरे कृष्ण यादव ने पत्रकार बनकर विद्यालय परिसर में पहुंचकर रिपोर्टिंग करना शुरू किया। बता दें कि फर्जी पत्रकारों द्वारा विद्यालय परिसर के अंदर जोर-जोर से रिपोर्टिंग तथा हाथ में डंडा के समान माइक लिए देख एमडीएम खा रहे बच्चा डर के माहौल से अफरा-तफरी मच गई। छात्र अपने-अपने खाना भरा थाली को लेकर इधर-उधर छुपने लगे। तेज आवाज को सुनकर विद्यालय के सभी शिक्षक व शिक्षिका बाहर आए और उक्त दोनों फर्जी पत्रकारों से पूछताछ की, तो उन्होंने अपने को पत्रकार बताकर रिपोर्टिंग की बात कही। प्रभारी प्रधानाध्यापक नारायण कुमार रमन के अनुसार उनके माइक पर चैनल का लोगो आईडी भी नहीं लगा था। बिना आईडी एवं पहचान के उन्हें रिपोर्टिंग करने से मना किया, तो वे लोग उन पर भड़क गए। तत्पश्चात प्रधानाध्यापक श्री रमन द्वारा थाना में दिए गए आवेदन के आधार पर वे लोग पंचायत के मुखिया पति सतनारायण मंडल, सुरेश महतो, सत्यनारायण महतो, श्रवण कुमार महतो, नंदलाल महतो तथा शीतल प्रसाद महतो को नामजद करते हुए कहा कि टेबल पर रखा विद्यालय का अभिलेख, छात्र उपस्थिति पंजी, ग्लोब तथा भारत का नक्शा अपने कब्जे में लेकर शिक्षकों के साथ गाली-गलौज एवं मारपीट करने लगा, साथ ही उन लोगों ने मारपीट करना शुरू कर दिया, जिससे वह बेहोश होकर नीचे गिर गए। उन्होंने यह भी आरोप लगाया है कि उक्त सभी लोग वर्णित अभिलेखों एवं सरकारी सामग्री को भी क्षतिग्रस्त कर दिया। उन्होंने कहा कि विद्यालय की शिक्षिका लालबती कुमारी ने उन लोगों को रोकने का प्रयास किया, तब उनका मोबाइल छीनकर धक्का-मुक्की, मारपीट एवं गाली-गलौच करने लगा। आवेदन में फर्जी पत्रकार समेत उक्त लोगों ने मध्यान्ह भोजन सामग्री यथा दाल, मसाला, तेल तथा चावल का बोरा लेकर भाग जाने का आरोप लगाया है। उन्होंने आगे कहा कि मुखिया पति सत्यनारायण मंडल एवं नामित व्यक्तियों द्वारा कई दिनों से रंगदारी की भी मांग की जा रही थी, तथा रंगदारी नहीं देने पर इस तरह के घटना को अंजाम दिया गया तथा उन्हें गिरफ्तारी की मांग की है। तो दूसरी ओर प्रारंभिक शिक्षक संघ के जिला अध्यक्ष संजीव कामत की अध्यक्षता में मालीन गांव स्थित मध्य विद्यालय में प्रखंड स्तरीय एक बैठक कर इस घटना की घोर निंदा की तथा विद्यालय के शिक्षक शिक्षिकाओं पर इस तरह का हमला करने को लेकर दुख जताते हुए स्थानीय प्रशासन से 7 दिनों के अंदर गिरफ्तार कर जेल भेजने की बात कही। बैठक में उक्त सभी आरोपी को गिरफ्तार नहीं किए जाने पर प्रखंड मुख्यालय पर ही अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल पर बैठ जाने की भी बाद कही है। इधर मुखिया पति सत्यनारायण मंडल से बात करने पर कहा कि शिक्षकों द्वारा लगाए गए सभी आरोप झूठा, बेबुनियाद तथा मनगढ़ंत है। उसे तुरंत खारिज करते हुए जांच की मांग की है। थाना अध्यक्ष अमृतलल बर्मन से पूछने पर कहा कि आवेदन आते ही मामले की जांच की गई तत्पश्चात मामला दर्ज कर लिया गया है।

कोई टिप्पणी नहीं: