बिहार : उपचुनाव के रणक्षेत्र में विधायक - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शुक्रवार, 28 अक्तूबर 2022

बिहार : उपचुनाव के रणक्षेत्र में विधायक

Mokama-gopalganj-bihar-bypoll
बिहार में भूमिहार धाम और ठाकुरबाड़ी काफी चर्चा में है। उपचुनाव में इन दोनों जगहों पर मेला लगा हुआ है। अपनी-अपनी पार्टी, अपनी-अपनी जाति और अपना-अपना वोट। भूमिहार धाम यानी मोकामा। इस सीट पर सभी पार्टियों ने अपने प्रमुख भूमिहार सांसद, विधायक और पार्टी पदाधिकारियों को लगाया है। जबकि ठाकुरबाड़ी यानी गोपालगंज में राजपूत सांसद, विधायक और पार्टी पदाधिकारियों को कैंप कराया जा रहा है। राजद ने गोपालगंज में बनिया नेताओं को भी झोंक रखा है। वैसे कुछ नेता पार्टी और उम्‍मीदवार की ओर से प्रचार के लिए आमंत्रण नहीं मिलने से नाराज भी हैं। ऐसे ही एक नाराज नेता ने कहा कि बुड़बक नंबर पांच, जो बिना नेवता के देखने जाये नाच। इस बीच हमने मोकामा और गोपालगंज में प्रचार में जुटे कुछ नेताओं से बातचीत की और बह रही हवा का अंदाज लगाने की कोशिश की। भाजपा विधायक कुमार शैलेंद्र लगातार मोकामा में कैंप कर रहे हैं। पार्टी ने उन्‍हें नौरंगा जलालपुर, रामपुर डुमरा और मालपुर पंचायत का जिम्‍मा सौंपा है। वे बताते हैं कि ये तीनों पंचायत भूमिहार बहुल और प्रभाव वाले हैं। पिछले चुनाव में इन पंचायतों में 80 फीसदी से अधिक वोट राजद उम्‍मीदवार को मिला था, लेकिन इस चुनाव में इन बूथों पर भाजपा की हवा बह रही है। मोकामा में ही प्रचार में जुटे राजद विधायक भरत बिंद और जदयू के विधायक रामविलास कामत कहते हैं कि राजद उम्‍मीदवार की फिर जीत होगी। स्‍थानीय सामाजिक समीकरण और जातीय बसावट राजद उम्‍मीदवार के पक्ष में है। उधर, गोपालगंज में राजद के विधान पार्षद विनोद जयसवाल कैंप कर रहे हैं। उन्‍होंने कहा कि वैश्‍य उम्‍मीदवार होने के कारण बनिया वर्ग का बड़ा हिस्‍सा राजद उम्‍मीदवार के साथ है और खुल कर पार्टी का समर्थन कर रहा है। इसका लाभ पार्टी को मिल रहा है। चुनाव का समय पास आने के साथ ही राजद के पक्ष में गोलबंदी मजबूत हो रही है। भाजपा के विधायक राजू कुमार सिंह भी गोपालगंज में कैंप कर रहे हैं। उनका दावा है कि लगातार पांचवीं बार भाजपा इस सीट पर जीतेगी। भाजपा उम्‍मीदवार के साथ सहानुभूति वोट के साथ ही पार्टी के आधार वोट मजबूती से जुड़ा है। इसका लाभ पार्टी को मिलेगा और जीत भाजपा की होगी। 




--- वीरेंद्र यादव न्‍यूज ---

कोई टिप्पणी नहीं: