मधुबनी : मास्टर ट्रेनर का प्रशिक्षण कार्यक्रम हुआ आयोजित - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

विजयी विश्व तिरंगा प्यारा , झंडा ऊँचा रहे हमारा। देश की आज़ादी के 75 वर्ष पूरे होने पर सभी देशवासियों को अनेकानेक शुभकामनाएं व बधाई। 'लाइव आर्यावर्त' परिवार आज़ादी के उन तमाम वीर शहीदों और सेनानियों को कृतज्ञता पूर्ण श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए नमन करता है। आइए , मिल कर एक समृद्ध भारत के निर्माण में अपनी भूमिका निभाएं। भारत माता की जय। जय हिन्द।

मंगलवार, 18 अक्तूबर 2022

मधुबनी : मास्टर ट्रेनर का प्रशिक्षण कार्यक्रम हुआ आयोजित

Master-training-madhubani
बिहार शिक्षा परियोजना, मधुबनी द्वारा जिले भर के सभी शिक्षकों को मुख्यमंत्री विद्यालय सुरक्षा  (सुरक्षित शनिवार) कार्यक्रम के सफल संचालन सह क्रियान्वयन के लिए दिनांक 17-20 अक्तूबर 2022  के बीच प्रत्येक प्रखंड से 4-4 शिक्षकों को जिला स्तरीय मास्टर ट्रेनर के रुप में दो दिवसीय गैर आवासीय प्रशिक्षण बीआरसी,पंडौल में आयोजित हैं 10 प्रखंड के कुल 40 शिक्षकों को प्रथम बैच का प्रशिक्षण का आज समापन हुआ हैं। यह सभी मास्टर ट्रेनर अपने प्रखंड में सभी शिक्षकों को प्रशिक्षित करेगें। बांकी 11 प्रखंड के लिए दुसरे बैच का प्रशिक्षण दिनांक 19 अक्तूबर से 20 अक्तूबर के बीच आयोजित हैं। राज्य स्तरीय प्रशिक्षक श्री राजेश कुमार झा, हरिहर माहरा एवं बिहार इन्टर एजेन्सी सह यूनिसेफ के जिला समन्वयक कमल कामत  द्वारा "सजग" मॉडयूल के मुताबिक़ मुख्यमंत्री विद्यालय सुरक्षा कार्यक्रम सुरक्षित शनिवार के औचित्य, अवधारणा, लक्ष्य, उद्देश्य, घटक तथा क्रियान्वयन के सभी चरणों, फोकल शिक्षक के चयन,बाल प्रेरकों के चयन, विद्यालय आपदा प्रबन्धन समिति के गठन, हजार्ड हंट, विद्यालय आपदा प्रबन्धन योजना का निर्माण , आपदा जोख़िम न्यूनीकरण, क्लाइमेट स्कूल  एवं बाल संरक्षण विषय पर प्रतिभागी को प्रशिक्षित किए।

कोई टिप्पणी नहीं: