बिहार : दूसरे दिन चित्रांकन प्रतियोगिता और सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

मंगलवार, 18 अक्तूबर 2022

बिहार : दूसरे दिन चित्रांकन प्रतियोगिता और सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन

Simariya-dham-amrit-mahotsav
बेगूसराय, 18 अक्टूबर, सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय, भारत सरकार के केंद्रीय संचार ब्यूरो, पटना द्वारा बेगूसराय के सिमरिया धाम में आयोजित  छह दिवसीय आजादी का अमृत महोत्सव फोटो प्रदर्शनी सह जागरूकता कार्यक्रम के दूसरे दिन 18 अक्टूबर को एनसीसी के कैडेट्स के बीच चित्रांकन एवं प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। बड़ी संख्या में छात्र छात्राओं ने प्रतियोगिता में हिस्सा लिया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सूचना प्रसारण मंत्रालय, भारत सरकार के केंद्रीय संचार ब्यूरो पटना के क्षेत्रीय प्रचार अधिकारी सह कार्यक्रम प्रमुख पवन कुमार सिन्हा ने कहा कि यहां आयोजित की गई छह दिवसीय फोटो प्रदर्शनी आमजनों एवम युवा पीढ़ी को आजादी के अमृत का महत्व बताने के लिए आयोजित की गई है। केंद्रीय संचार ब्यूरो, भागलपुर के क्षेत्रीय प्रचार अधिकारी अभिषेक कुमार ने आजादी के अमृत महोत्सव के उद्देश्यों और महत्व पर विस्तार प्रकाश डाला। बेगूसराय स्थित एनसीसी 9वीं बटालियन के प्रशासनिक अधिकारी अखिलेश कुमार ने उपस्थित लोगों से वीर सपूतों से शिक्षा ग्रहण करने की अपील की। कार्यक्रम में अमृत महोत्सव थीम पर चित्रांकन प्रतियोगिता भी आयोजित की गई। जिसमें आदित्य कुमार को प्रथम, दृष्टि कुमारी को द्वितीय तथा मनाली कुमारी को तृतीय पुरस्कार तथा अंशु कुमार व रिया राज को सांत्वना पुरस्कार दिया गया। कार्यक्रम में उपस्थित अतिथियों द्वारा के बीच स्थानीय छात्र छात्राओं के बीच आजादी क्वेस्ट ऐप पर आयोजित ऑनलाइन क्विज प्रतियोगिता के सफल प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया। प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता के विजेताओें में अभिराज कुमार, विशाल कुमार, अंजली कुमारी, रोहन कुमार, खुशी कुमारी, शिवम कुमार, सुंदरम कुमार, मो रियाज, मनोज कुमार, प्रशांत कुमार, सोनी कुमारी शालिम हैं।  कार्यक्रम का संचालन केंद्रीय संचार ब्यूरो पटना के क्षेत्रीय प्रचार सहायक नवल किशोर झा ने किया। मौके पर विभाग के  सहायक क्षेत्रीय प्रचार अधिकारी अमरेंद्र मोहन, सुदर्शन झा, गुरजीत सिन्हा, निशांत कुमार, आदर्श कुमार, राजू, सुरेंद्र चौधरी सहित कई लोग मौजूद थे। विदित हो कि भारत सरकार का विशेष डिजिटल जागरूकता रथ बेगूसराय जिले में केंद्र सरकार की योजनाओं एवं कार्यक्रमों के बारे में आम जनों को जागरूक कर रहा है, आज यह रथ बरौनी के विभिन्न इलाकों में चलाया गया। कार्यक्रम के दौरान मंत्रालय के वरिष्ठ विभागीय कलाकारों तथा पंजीकृत सांस्कृतिक दल के द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह फोटो प्रदर्शनी 22 अक्टूबर तक रहेगा। इस प्रदर्शनी में सभी के लिए प्रवेश निशुल्क है।

कोई टिप्पणी नहीं: