दिवाली में सावधानीपूर्वक फटाके जलायें : अभिनेत्री श्रद्धा रानी शर्मा - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

विजयी विश्व तिरंगा प्यारा , झंडा ऊँचा रहे हमारा। देश की आज़ादी के 75 वर्ष पूरे होने पर सभी देशवासियों को अनेकानेक शुभकामनाएं व बधाई। 'लाइव आर्यावर्त' परिवार आज़ादी के उन तमाम वीर शहीदों और सेनानियों को कृतज्ञता पूर्ण श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए नमन करता है। आइए , मिल कर एक समृद्ध भारत के निर्माण में अपनी भूमिका निभाएं। भारत माता की जय। जय हिन्द।

गुरुवार, 20 अक्तूबर 2022

दिवाली में सावधानीपूर्वक फटाके जलायें : अभिनेत्री श्रद्धा रानी शर्मा

Shraddha-rani-sharma
ग्लैमरस, सेक्सी व बहुमुखी प्रतिभाशाली अभिनेत्री श्रद्धा रानी शर्मा इस बार दिवाली अपने घर मुंबई में मना रही है। इसबार वे दिवाली के अवसर पर अनाथालय में जाकर लोगों को गिफ्ट व डोनेशन देगीं। वैसे भी वे नियमित तौर बीच बीच में अनाथालय में जाकर लोगों की मदद करती रहती है। एक बार काफी समय पहले दिवाली के अवसर पर जब वे फिल्मसिटी में धारावाहिक 'हर शाख पे उल्लू बैठा है' की शूटिंग कर रही थी, तब वे एक बड़ी सी लड़ (फटाकड़ी) मँगवा के जलाया था। जिसके कारण पास में रक्खे कस्टूम (कपडे) जल गए थे और काफी हंगामा हुआ था। जिसके बारे में श्रद्धा रानी शर्मा कहती है," लोगों को मैं कहना चाहूंगी कि दिवाली में सावधानीपूर्वक फटाके जलायें, वर्ना बड़े हादसे होने में समय नहीं लगता है। तथा पर्यावरण का ध्यान रकते हुए जितना हो सके कम ही फटाके जलाये। उसके बदले किसी गरीब की मदद कर दे। सभी देशवासियों को दिवाली की हार्दिक शुभकामनाएं।"

कोई टिप्पणी नहीं: