मधुबनी : फासीवादी भाजपा एवं सामंती भूमाफिया के खिलाफ नवंबर से आंदोलन : ध्रुब कर्ण - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

विजयी विश्व तिरंगा प्यारा , झंडा ऊँचा रहे हमारा। देश की आज़ादी के 75 वर्ष पूरे होने पर सभी देशवासियों को अनेकानेक शुभकामनाएं व बधाई। 'लाइव आर्यावर्त' परिवार आज़ादी के उन तमाम वीर शहीदों और सेनानियों को कृतज्ञता पूर्ण श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए नमन करता है। आइए , मिल कर एक समृद्ध भारत के निर्माण में अपनी भूमिका निभाएं। भारत माता की जय। जय हिन्द।

बुधवार, 19 अक्तूबर 2022

मधुबनी : फासीवादी भाजपा एवं सामंती भूमाफिया के खिलाफ नवंबर से आंदोलन : ध्रुब कर्ण

Cpi-ml-madhubani-will-protest
मधवापुर/मधुबनी, 19 अक्टूबर, मधवापुर प्रखंड अंतर्गत बिशनपुर में पंचायत स्तरीय भाकपा-माले कार्यकर्ताओं की बैठक आयोजित किया गया। जिसमें बिशनपुर,त्रिमुहान व पकड़शाम गांवों के 36 पार्टी कार्यकर्ताओं ने भाग लिया। मधवापुर प्रखंड माले सचिव कामेश्वर राम की अध्यक्षता में आयोजित बैठक को भाकपा-माले के बिहार राज्य कमिटी सदस्य सह जिला सचिव ध्रुब नारायण कर्ण ने बैंठक को संबोधित करते हुए कहा कि फासीवादी भाजपा व मोदी सरकार ने देश की अर्थव्यवस्था को तहस-नहस कर दिया है। पूरी अर्थव्यवस्था को कारपोरेट घरानों का गुलाम बना दिया है। साम्प्रदायिक तनाव पैदा कर घृणा व विभाजन की राजनीति कर रही है। इसके खिलाफ पूरे देश में ब्यापक तौर पर एकता बनानी होगी।  उन्होंने  आगे कहा कि गांव गांव में,शहर शहर में सामंती भूमाफिया के खिलाफ गरीबों मजदूरों की बड़ी व जुझारू एकता का बिस्तार करना है, एवं उनका हक अधिकार दिलाना है। इसके लिए नवंबर माह से ही जिला भर में भाकपा-माले विभिन्न प्रखंडों में पर्चा धारियों के दखल कब्जा, जमीन पर बसे गरीबों को बासगीत पर्चा दिलाने,मठ मंदिरों के जमीन भूहदबंदी व पर्चा बाली जमीन बिक्री करने एवं कराने वाले सामंती भूमाफिया पर मुकदमा दर्ज कर दण्डित करने, प्रत्येक भूमिहीन परिवारों को 5 डिसमिल बासभूमि देने एवं सभी को पक्का मकान दिलाने के लिए आंदोलन तेज किया जाएगा। बैठक को संबोधित करते हुए मिथिला कोशी जोन के सदस्य सह बेनीपट्टी प्रखंड माले सचिव श्याम पंडित ने कहा कि हर मजदूरों को मनरेगा योजना के तहत  बर्ष में दो सौ दिन रोजगार एवं 600/- रुपए दैनिक मजदूरी व तमाम गरीबों के लिए नया बास आबास कानून बनाने के लिए भाकपा-माले एवं खेग्रामस संयुक्त रुप से 1 से 3 दिसंबर तक धरना प्रदर्शन करेगी। बैठक में जुड़ी चौपाल सहित आधा दर्जन कामरेडों ने संबोधित किया।

कोई टिप्पणी नहीं: