बेतिया : नीतीश कुमार और तेजस्वी यादव का पुतला दहन - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

विजयी विश्व तिरंगा प्यारा , झंडा ऊँचा रहे हमारा। देश की आज़ादी के 75 वर्ष पूरे होने पर सभी देशवासियों को अनेकानेक शुभकामनाएं व बधाई। 'लाइव आर्यावर्त' परिवार आज़ादी के उन तमाम वीर शहीदों और सेनानियों को कृतज्ञता पूर्ण श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए नमन करता है। आइए , मिल कर एक समृद्ध भारत के निर्माण में अपनी भूमिका निभाएं। भारत माता की जय। जय हिन्द।

शुक्रवार, 7 अक्तूबर 2022

बेतिया : नीतीश कुमार और तेजस्वी यादव का पुतला दहन

Nitish-tejashwi-statue-burn-betiya
बेतिया. सुप्रीम कोर्ट जाकर सरकार समय बर्बाद न करे. सुप्रीम कोर्ट  का फ़ैसला केवल मध्य प्रदेश और महाराष्ट्र के लिए नहीं बल्कि पूरे देश के लिए.EBC को मेयर बनने से रोकने के लिए नीतीश ज़िम्मेवार.तुरंत आयोग गठित करें. इस तरह की मिलीजुली मुद्दों को लेकर आज बेतिया स्तिथ बाबू चौक पर जिला भाजपा के ऊर्जावान कार्यकर्ताओं के साथ आरक्षण विरोधी बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव का पुतला दहन किया. नीतीश जी ने अपने राजनैतिक लाभ के लिए बिहार की जनता को नगर निकाय चुनावों में आरक्षण के मुद्दे पर बरगलाने का काम किया है.बिहार की जनता सब समझती हैं, समय आने पर जवाब  मिलेगा. आज के इस पुतला दहन में हमारे जिला के यशस्वी एवं ऊर्जावान कप्तान दीपेंद्र सर्राफ की अगुवाई में किया गया और साथ में जिला महामंत्री गोल्डी जयसवाल,जिला मंत्री रवि सिंह धनरंजन कुशवाहा, विभय रंजन चौबे,राजन सोनी,अक्षय राज सिंह,एलेक्स लाजरूस एवं देव तुल्य कार्यकर्ता गण की उपस्थिति में किया गया.

कोई टिप्पणी नहीं: