मधुबनी : बुधवार के दिन पूरे जिले में बिहार सरकार के निर्देशानुसार सरकारी योजनाओं की जांच किया गया।मधवापुर के बलवा पंचायत में विकास कार्यों को धरातल पर सुचारू रूप से चलाए जाने को लेकर जिलाधिकारी के निर्देश पर डीपीआरओ शलेन्द्र कुमार को पहुचना था, लेकिन पंचायत में डीपीआरओ के नही पहुचने से जनप्रतिनिधियों मे मायुसी छाया रहा। बलवा पंचायत के मुखिया शम्भु पासवान ने बताया कि प्रखंड से सूचना मिला था कि आज पंचायत मे चल रहे योजना का जांच किया जाएगा। उसके बाद सभी वाड सदस्यों को सूचना दिए। मौके पर सभी पहुचे भी, लेकिन पूरा दिन इंतजार करते रहा गए और अधिकारी जांच करने आए भी नही, जिससे पूरा दिन का समय बर्बाद हो गया। लोगों ने कहा कि जांच से योजनाओं में पारदर्शिता आती है, जांच के लिए हम सभी लोग इंतजार में थे। लेकिन अधिकारी आए नही। खासकर इस पंचायत में नलजल योजना में जमकर लूट खसोट हुई है। विद्यालय का हाल बहुत खराब है। शिक्षा नाम की कोई चीज नही रह गई है। लोगो ने यह भी कहा कि पंचायत में सड़क, स्वास्थ्य, शिक्षा की घोर कमी है। सड़क पर जलजमाव की भी गंभीर समस्या है। इसलिए ऐसे मुद्दों पर वरीय अधिकारी के द्वारा जांच किए जाने की आवश्यकता है।इस बावत दुरभाष पर डीपीआरओ शैलेंद्र कुमार ने कहा तबियत खराब है, जिस कारण हम नही आ पाए।
बुधवार, 19 अक्टूबर 2022
मधुबनी : जांच को नही पहुंचे डीपीआरओ, इंतजार करते रहे जनप्रतिनिधि और कर्मी
Tags
# बिहार
# मधुबनी
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
मधुबनी
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
संपादकीय (खबर/विज्ञप्ति ईमेल : editor@liveaaryaavart या वॉट्सएप : 9899730304 पर भेजें)

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें