अब तक 622 जिलों में जिला खनिज फाउंडेशन का गठन - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

विजयी विश्व तिरंगा प्यारा , झंडा ऊँचा रहे हमारा। देश की आज़ादी के 75 वर्ष पूरे होने पर सभी देशवासियों को अनेकानेक शुभकामनाएं व बधाई। 'लाइव आर्यावर्त' परिवार आज़ादी के उन तमाम वीर शहीदों और सेनानियों को कृतज्ञता पूर्ण श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए नमन करता है। आइए , मिल कर एक समृद्ध भारत के निर्माण में अपनी भूमिका निभाएं। भारत माता की जय। जय हिन्द।

सोमवार, 7 नवंबर 2022

अब तक 622 जिलों में जिला खनिज फाउंडेशन का गठन

  • प्रधानमंत्री खनिज क्षेत्र कल्याण योजना के तहत 2,52,995 परियोजनाओं को स्वीकृति प्रदान की गई है

mining-foundation-in-district
नई दिल्ली, खान मंत्रालय के नवीनतम आंकड़ों के अनुसार, देश के 23 राज्यों के 622 जिलों में जिला खनिज फाउंडेशन (डीएमएफ) का गठन हो गया है। डीएमएफ की अवधारणा खान और खनिज (विकास और विनियमन) एमएमडीआर अधिनियम, 1957 में संशोधन के माध्यम से शुरू की गई थी। इस संशोधित अधिनियम में अन्य बातों के साथ-साथ धारा 9 बी भी शामिल की गई थी, जो सभी जिलों में गैर-लाभकारी निकाय के रूप में एक ट्रस्ट डीएमएफ को स्थापित करने का प्रावधान करती है। इसका उद्देश्य खनन से संबंधित कार्यों से प्रभावित लोगों और क्षेत्रों के हितों और लाभ के लिए काम करना है। प्रधानमंत्री खनिज क्षेत्र कल्याण योजना (पीएमकेकेकेवाई) को डीएमएफ के तहत एकत्रित धन के माध्यम से लागू किया जा रहा है। इस वर्ष सितंबर तक 63534.07 करोड़ रुपये एकत्र हो चुके हैं जिसमें से 37422.94 करोड़ रुपये खर्च किए गए हैं। योजना के तहत स्वीकृत 2,52,995 परियोजनाओं में से अब तक 1,33,144 परियोजनाएं पूरी हो गई हैं।

कोई टिप्पणी नहीं: