- यूनियन बैंक ऑफ इंडिया ने 33 करोड़ रुपये के 'एमएसएमई ऋण' स्वीकृत किया
मुंबई। यूनियन बैंक ऑफ इंडिया सा
उथ मुंबई कार्यालय ने 18 नवंबर 2022 को आईएमसी हॉल, चर्चगेट, मुंबई में एक भव्य 'मेगा एमएसएमई आउटरीच कैंप' का आयोजन किया जोकि सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। इस अवसर पर यूनियन बैंक साउथ मुंबई के रीजनल हेड गोविंद कुमार झा, डिप्टी जोनल हेड राजीव तिवारी, एमएसएमई लोन प्वाइंट हेड महेश नवनाथ बंगाले और शंकर सुमन, साउथ मुंबई के सभी ब्रांच मैनेजर और माइक्रो स्मॉल एंड मीडियम एंटरप्राइजेज (एमएसएमई) के सभी ग्राहक मौजूद थे।"यूनियन बैंक ऑफ इंडिया" द्वारा स्वीकृत 33 करोड़ रुपये के एमएसएमई ऋण विभाग का पत्र ग्राहकों को दिया गया। बैंक ग्राहकों को उनकी ऋण समस्याओं में क्या और कैसे मदद कर सकता है? इस पर चर्चा और उसका निदान भी आयोजित किया गया। इसके अलावा यूनियन बैंक ऑफ इंडिया द्वारा विभिन्न पेमेंट कलेक्शन और भुगतान सुविधाओं के साथ-साथ चैनल फाइनेंसिंग की भी विस्तृत जानकारी दी गई। यूनियन बैंक ऑफ इंडिया और टाटा पावर के साथ करार किया गया। जिसके तहत कोई भी एमएसएमई,जो अपने स्वयं के उपयोग के लिए किसी भी रूफ टावर सोलर प्लांट को स्थापित करता है, उसे सस्ते ब्याज दरों पर ऋण दिया जाएगा,यह हरित ऊर्जा है व इससे कोई प्रदूषण नहीं होता है।और यूनियन बैंक ऑफ इंडिया ने सभी ग्राहकों से उपरोक्त सभी सेवाओं का लाभ उठाने की अपील की गई।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें