बिहार : शराब प्रतिबंधित, फिर भी घरों में हो रही है होम डिलीवरी: प्रशांत किशोर - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

विजयी विश्व तिरंगा प्यारा , झंडा ऊँचा रहे हमारा। देश की आज़ादी के 75 वर्ष पूरे होने पर सभी देशवासियों को अनेकानेक शुभकामनाएं व बधाई। 'लाइव आर्यावर्त' परिवार आज़ादी के उन तमाम वीर शहीदों और सेनानियों को कृतज्ञता पूर्ण श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए नमन करता है। आइए , मिल कर एक समृद्ध भारत के निर्माण में अपनी भूमिका निभाएं। भारत माता की जय। जय हिन्द।

गुरुवार, 10 नवंबर 2022

बिहार : शराब प्रतिबंधित, फिर भी घरों में हो रही है होम डिलीवरी: प्रशांत किशोर

prashant-kishor-jan-suraj
कचहरी टोला पंचायत,पश्चिम चंपारण। पश्चिमी चंपारण के कचहरी टोला में प्रशांत किशोर ने लोगों से शराबबंदी पर बात करते हुए कहा कि नीतीश कुमार कहते हैं कि बिहार की सभी महिलाएं शराबबंदी के नाम पर उनको वोट करती हैं, लेकिन हम में से कोई भी इस बात से अनभिज्ञ नहीं है कि घरों में शराब की होम डिलीवरी हो रही है। अफसरशाही का आलम ऐसा है कि गरीब व्यक्ति को अफसर पकड़कर डंडे मार के पैसे कमाती है और अमीर व्यक्ति अंग्रेजी शराब पीता रहता है। इसके साथ ही प्रशांत किशोर ने कहा की जब बिहार में शराबबंदी लागू है ऐसे में फिर जहरीली शराब पीने से लोगों की मौत कैसे हो सकती है।

कोई टिप्पणी नहीं: