बिहार : अपनी विधायी भूमिका से संतुष्‍ट हैं नीतू कुमारी - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

विजयी विश्व तिरंगा प्यारा , झंडा ऊँचा रहे हमारा। देश की आज़ादी के 75 वर्ष पूरे होने पर सभी देशवासियों को अनेकानेक शुभकामनाएं व बधाई। 'लाइव आर्यावर्त' परिवार आज़ादी के उन तमाम वीर शहीदों और सेनानियों को कृतज्ञता पूर्ण श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए नमन करता है। आइए , मिल कर एक समृद्ध भारत के निर्माण में अपनी भूमिका निभाएं। भारत माता की जय। जय हिन्द।

शनिवार, 19 नवंबर 2022

बिहार : अपनी विधायी भूमिका से संतुष्‍ट हैं नीतू कुमारी

Nawada-hasua-mla-nitu-kumar
नवादा जिले के हिसुआ से विधायक हैं नीतू कुमारी। कांग्रेस के टिकट पर निर्वाचित हुई हैं। वे नवादा जिला परिषद की सदस्‍य और अध्‍यक्ष भी रह चुकी हैं। उनके ससुर भी विधायक और राज्‍य सरकार में मंत्री रह चुके थे। इस कारण उनका लंबा राजनीतिक अनुभव है। विधान सभा के अपने अनुभव के बारे में नीतू कुमारी ने बताया कि पहले हमारी पार्टी विपक्ष में थी और अब सत्‍ता पक्ष में आ गयी है। इसका हमारी कार्यशैली पर कोई असर नहीं पड़ा है। अपने क्षेत्र के विकास के लिए हम बराबर तत्‍पर रहे हैं। इस कारण विपक्ष में होने के बावजूद काम में कभी शि‍थिलता नहीं आयी। वे कहती हैं कि विधान सभा में कई सवाल किये और सवालों का जवाब भी मिला। अपनी विधायी भूमिका से संतुष्‍ट हैं। विधान सभा में प्रश्‍न काल, शून्‍य काल, ध्‍यानाकर्षण के माध्‍यम से उठाये गये सवालों के कारण कई समस्‍याओं का समाधान हुआ। विकास कार्यों में स्‍थानीय अधिकारियों का भी सहयोग मिलता है। इस कारण विकास काम बाधित नहीं होता है। नीतू कुमारी कहती हैं कि सदन में सभी पक्षों का पूरा सहयोग मिलता है। मुद्दे पर विभिन्‍न दलों के बीच भले मतभेद होता है, लेकिन सभी जनता के प्रति जवाबदेह होते हैं। यही जवाबदेही लोकतंत्र को मजबूत बनाती है।






--- वीरेंद्र यादव न्‍यूज ----

कोई टिप्पणी नहीं: