बिहार : उद्यमों के सर्वेक्षण की समीक्षा शिविर को लेकर समीक्षा बैठक - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

बुधवार, 2 नवंबर 2022

बिहार : उद्यमों के सर्वेक्षण की समीक्षा शिविर को लेकर समीक्षा बैठक

Industries-servey-meeting
पटना, 2 नवंबर, सांख्यिकी और कार्यक्रम कार्यान्वयन मंत्रालय के अंतर्गत राष्ट्रीय सांख्यिकी कार्यालय( एन.एस.ओ) भारत सरकार द्वारा क्षेत्रीय प्रशिक्षण शिविर (तृतीय दौर) की समीक्षा बैठक राष्ट्रीय सांख्यिकी कार्यालय, पटना की उपमहानिदेशक एन. संगीता की अध्यक्षता में आज पटना में हुई। शिविर के दौरान सांख्यिकी एवं कार्यक्रम कार्यान्वयन मंत्रालय द्वारा मुख्य रूप से 01 से 31 अक्टूबर 2022 तक असमाविष्ट सेक्टर के उद्यमों के सर्वेक्षण में सैद्धांतिक व व्यवहारिक समस्याओं को लेकर चर्चा की गई।इन सांख्यिकी सूचनाओं की आवश्यकता नीति निर्धारण एवं निर्णय लेने में सरकारी एवं गैर- सरकारी क्षेत्रों में विभिन्न स्तरों पर होती है। परिणामों का उपयोग विभिन्न शोधकत्र्ताओं तथा नीति निर्धारकों द्वारा किया जाता है।समीक्षा शिविर का संचालन एन. संगीता, उपमहानिदेशक, रा. सां. का. (क्षे.सं.प्र.), पटना की अध्यक्षता में किया गया। समीक्षा शिविर को संबोधित करते हुये उपमहानिदेशक एन संगीता ने  आँकड़ों की महत्ता पर प्रकाश डालते हुए कहा कि ये आँकड़े भारतीय अर्थव्यवस्था के असमाविष्ट सेक्टर के प्रतिष्ठान में बड़ी संख्या में संलग्न अकुशल/अर्धकुशल/ कुशल व्यक्तियों के साथ-साथ सकल घरेलू उत्पाद में इस क्षेत्र के योगदान का अध्ययन कर योजना एवं नीति निर्माण के लिए व्यापक आँकड़ों का प्रस्तुत करना है। उन्होंने कहा कि यह तृतीय दौर पूरी तरह निगम क्षेत्रों के आँकड़ों को पूर्ति करने के लिए विनिर्माण, व्यापार और अन्य सेवा क्षेत्रों के अंतर्गत असमाविष्ट गैर कृषि क्षेत्र की आर्थिक और संचालनात्मक विशेषताओं पर किये जाने वाले एकीकृत सर्वेक्षण पर केंद्रित है। स्वागत संबोधन चंदन कुमार, कनिष्ठ सांख्यिकी अधिकारी द्वारा किया गया। पंकज कुमार, उप निदेशक, रश्मि रंजन एवं जितेन्द्र कुमार वरिष्ठ सांख्यिकी अधिकारी पटना ने भी इस शिविर में भाग लिया। कार्यक्रम में क्षेत्रीय कार्यालय, पटना के अंतर्गत उप क्षेत्रीय कार्यालय, गया एवं भागलपुर से आये हुए वरिष्ठ सांख्यिकी अधिकारी एवं कनीय सांख्यिकी अधिकारी के साथ लगभग 40 प्रतिभागियों ने भाग लिया। 

कोई टिप्पणी नहीं: