बिहार : 10 हजार करोड़ का प्रावधान, 4 हजार करोड़ लेती है सरकार : पीके - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

विजयी विश्व तिरंगा प्यारा , झंडा ऊँचा रहे हमारा। देश की आज़ादी के 75 वर्ष पूरे होने पर सभी देशवासियों को अनेकानेक शुभकामनाएं व बधाई। 'लाइव आर्यावर्त' परिवार आज़ादी के उन तमाम वीर शहीदों और सेनानियों को कृतज्ञता पूर्ण श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए नमन करता है। आइए , मिल कर एक समृद्ध भारत के निर्माण में अपनी भूमिका निभाएं। भारत माता की जय। जय हिन्द।

रविवार, 6 नवंबर 2022

बिहार : 10 हजार करोड़ का प्रावधान, 4 हजार करोड़ लेती है सरकार : पीके

Pk-attack-bihar-government
भवानीपुर पंचायत, योगापट्टी। जन सुराज पदयात्रा के दौरान पश्चिम चंपारण के योगापट्टी प्रखंड के भवानीपुर पंचायत में जनसभा को संबोधित करते हुए प्रशांत किशोर ने कहा, "केंद्र सरकार की तरफ से बिहार सरकार को 10 हजार करोड़ रुपए सालाना मिलता है। ये रकम इसलिए दी जाती है कि बिहार के लोगों को मनरेगा से मजदूरी मिल सके और उन्हें रोजगार की तलाश में बिहार से बाहर न जाने पड़े। लेकिन बिहार सरकार केवल 4 हजार करोड़ ही केंद्र से लेती है। यानी दिल्ली के 10 रूपये के हिस्से से केवल बिहार राज्य के हिस्से आते हैं 4 रूपए। बिहार के अफसर इतने मस्त है कि 10 में से 6 रुपय दिल्ली में ही छोड़ देते हैं। और ₹4 जो आते हैं उसमें 30% कमीशन भ्रष्टाचार के रूप में ले लेते हैं। परिणामस्वरूप यहां के लोगों की दुर्दशा हो रही है।"

कोई टिप्पणी नहीं: