दरभंगा : एलएनएमयू में निशुल्क नेत्र जांच शिविर का आयोजन - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शुक्रवार, 11 नवंबर 2022

दरभंगा : एलएनएमयू में निशुल्क नेत्र जांच शिविर का आयोजन

Free-eye-checkup-in-lnmu
दरभंगा, आज दिनांक 11 नवंबर 2022 को विश्वविद्यालय स्नातकोत्तर रसायन विज्ञान विभाग ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय दरभंगा एवं ए. एस. जी नेत्र अस्पताल के संयुक्त तत्वावधान में युवाओं में स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से "स्वास्थ्य ही संपत्ति: उपचार से बेहतर बचाओ" योजना अंतर्गत निशुल्क नेत्र जांच शिविर का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता स्नातकोत्तर रसायन विज्ञान विभाग के विभागाध्यक्ष प्रोफ़ेसर प्रेम मोहन मिश्र ने किया साथ ही उन्होंने अपने संबोधन में यह भी कहा कि युवाओं को अपने स्वास्थ्य के प्रति सचेत रहने की आवश्यकता है, मानव का प्रमुख अंग नेत्र होता है जिसकी देखभाल करना स्वयं की जिम्मेदारी होनी चाहिए उन्होंने कुछ उदाहरण देते हुए कहा कि आज-कल कम उम्र के बच्चों में भी काफी मात्रा में आंखों की समस्या पाई जाने लगी है उन्होंने यह भी कहा की भारत युवाओं का देश है इसीलिए स्वस्थ युवा भारत के विकास के लिए अपरिहार्य है उन्होंने कहा की अच्छे स्वस्थ से धन अर्जित किया जा सकता है लेकिन धन से स्वास्थ्य नही खरीदा जा सकता है। हमारे यहां के लोग बीमार हो जाने के बाद इलाज कराते है जिसमे काफी धन और समय का व्यय होता है इसीलिए समय - समय पर स्वास्थ्य का जांच कराते रहने से बीमार होने का खतरा घट जाता है । मोबाइल एवं टेलीविजन का अत्यधिक उपयोग से बच्चों के आंखों पर बुरा प्रभाव पड़ता है, जिसमें खासकर बच्चों के माता-पिता को सचेत रहने की आवश्यकता है ।  कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रोफेसर ए. के. सिंह , विभागाध्यक्ष स्नातकोत्तर वाणिज्य विभाग, ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय, ने अपने सारगर्भित उद्बोधन में कई स्वास्थ्य से संबंधित बिंदुओं पर प्रकाश डाला साथ ही  पांच ज्ञानिंद्रियो की चर्चा की विस्तार से चर्चा की साथ ही यह भी कहा कि जीवन में  संयम और जीवन शैली में संतुलन से अपने आप को स्वस्थ रखा जा सकता है। मानव का नेत्र ईश्वर के द्वारा दिया गया अनमोल रत्न है जिसे स्वस्थ रखना हमारी खुद की जिम्मेदारी है। इस जागरूकता कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे विभागाध्यक्ष एवं मुख्य अतिथि का स्वागत विभाग के प्रोफ़ेसर संजय कुमार चौधरी ने पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया। उन्होंने अपने स्वागत भाषण में आज के आयोजन के महत्ता पर प्रकाश डाला। अस्पताल से आए संतोष कुमार ने उपस्थित लोगों को नेत्र की सुरक्षा के बारे में विस्तार से जानकारी दी उन्होंने आंखो में होने वाली सामान्य विमारियो की चर्चा की ओर उससे बचाओ के उपाय भी बताए । इस कार्यक्रम में संचालन का दायित्व विभाग के सहायक अध्यापक डॉ आकांक्षा उपाध्याय ने निर्वहन किया। इस समारोह को सफल बनाने में  विभाग के सहायक प्राध्यापक डॉक्टर विकास कुमार सोनू , डॉक्टर अभिषेक राय एवं श्री शशि शेखर झा ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई । साथ ही  ए. एस. जी नेत्र अस्पताल से आए नेत्र विशेषज्ञ ने विभाग में अस्थाई चिकित्सा शिविर लगाकर अपने साथ लाए मशीनों के द्वार विभाग के सभी शिक्षकों, कर्मचारियों एवं छात्र-छात्राओं का निशुल्क आंख परीक्षण किया गया साथ ही उन्हें उचित परामर्श भी दिया गया। अंत में धन्यवाद ज्ञापन विभाग के प्रोफेसर डॉक्टर कुशेश्वर यादव ने किया।

कोई टिप्पणी नहीं: