पटना : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह के करीबी एमएलसी नीरज कुमार की तबीयत अचानक बीती रात काफी खराब हो गई। उन्हें आनन—फानन में राजधानी पटना के मेदांता अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां आज बुधवार की दिन तक उनकी हालत में कोई खास सुधार नहीं देखते हुए हैदराबाद रेफर करने की जानकारी मिल रही है। बताया गया कि जदयू एमएलसी नीरज कुमार के हार्ट में कोई बड़ा प्राब्लम है। मेदांता अस्पताल के आईसीयू में फिलहाल भर्ती नीरज कुमार को एयर एम्बुलेंस से हैदराबाद ले जाने की तैयारी की जा रही है। अपुष्ट सूत्रों की तरफ से यह बताया गया कि पटना से डॉक्टरों की एक टीम भी उनके साथ हैदराबाद जाएगी और वहां हाल ही में उनके हार्ट में लगाए गए पेस मेकर को बदला जाएगा। इसी साल नीरज कुमार को सांस लेने में तकलीफ के बाद यह पता चला कि उनके हार्ट में प्रॉब्लम आ रहा था। नीरज कुमार को सीने में दर्द की शिकायत के बाद पिछले महीने ही पेसमेकर लगा था। उसके बाद से वह लगातार इलाज में चल रहे थे।
बुधवार, 2 नवंबर 2022

बिहार : जदयू एमएलसी नीरज की हालत काफी खराब, हैदराबाद रेफर
Tags
# बिहार
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
बिहार
Labels:
बिहार
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें