मधुबनी : कार्तिक पूर्णिमा में श्रद्धालुओं ने कमला नदी में लगाई आस्था की डुबकी - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

विजयी विश्व तिरंगा प्यारा , झंडा ऊँचा रहे हमारा। देश की आज़ादी के 75 वर्ष पूरे होने पर सभी देशवासियों को अनेकानेक शुभकामनाएं व बधाई। 'लाइव आर्यावर्त' परिवार आज़ादी के उन तमाम वीर शहीदों और सेनानियों को कृतज्ञता पूर्ण श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए नमन करता है। आइए , मिल कर एक समृद्ध भारत के निर्माण में अपनी भूमिका निभाएं। भारत माता की जय। जय हिन्द।

मंगलवार, 8 नवंबर 2022

मधुबनी : कार्तिक पूर्णिमा में श्रद्धालुओं ने कमला नदी में लगाई आस्था की डुबकी

Kartik-purnima-madhubani
मधुबनी : जिला के इंडो-नेपाल से सटे जयनगर शहर के कमला नदी में कार्तिक पूर्णिमा को लेकर पवित्र कमला नदी में मंगलवार के प्रातः से ही श्रद्धालुओं के स्नान करने काफी भीड़ उमड़ी रही। स्थानीय आसपास के क्षेत्रों और नेपाल एवं अन्य प्रदेशों से आये श्रद्धालुओं ने कमला नदी में आस्था की डुबकी लगागई। श्रद्धालुओं के द्वारा नदी में स्नान करने के बाद पर्ण कुटी के समीप स्थित मन्दिर में स्थापित माँ कमला समेत अन्य देवी-देवताओं की पान, फूल, बेलपत्र, अक्षत, गेरुआ, धूप बती से पूजा अर्चना किया और प्रसाद चढ़ाया। स्नान और पूजा पाठ एवं सिद्धि प्राप्ती के साधक करने को लेकर काफी भीड़ उमड़ी रही। कमला नदी के तट के समीप पर माँ कमला पूजा समिति के द्वारा बनाई गये भव्य पंडाल में माँ कमला, भगवान श्री गणेश, शंकर पार्वती, लक्ष्मी, कार्तिक, चिरंजीबी, मातौर, शिवदत्त पजियार, अहिया, कोयला बिर समेत अन्य देवी देवताओं की बनी प्रतिमाओं का सजावट आकर्षण का केंद्र बना रहा। श्रद्धालुओ के द्वारा पंडाल में बने प्रतिमाओं का दर्शन और पूजा पाठ एवं प्रसाद चढ़ाने को लेकर काफी भीड़ उमड़ी रही। सिद्धि प्राप्ति के लिए साधकों ने कमला नदी के तट पर घण्टो तप और पूजा अर्चना व भगताई करते दिखें। साधकों के द्वारा भगताई देखने को लेकर लोगों की काफी भीड़ उमड़ी रही। कई साधक समूह में तो कई साधक स्वयं की साधना में लीन रहे। कमला नदी पश्चिमी तट के समीप स्थित मन्दिर में स्थापित माँ काली और हनुमान जी बड़ी आकर्षक प्रतिमाओं का भी दर्शन कर पूजा पाठ किया। कमला नदी के पूर्वी तट माँ कमला पूजा समिति और पश्चिमी तट पर नव युवक सेवा समिति के सदस्यगण श्रद्धालुओं की सहायता के और मेला को सफल बनाने में काफी सक्रिय दिखें। प्रशासन की और से कमला नदी के तटों पे एसडीआरएफ, एम्बुलेंस के साथ मेडिकल टीम और पुलिस बल मौजूद थे। पुलिस की गस्ती दल मेला परिसर और कमला नदी एवं क्षेत्र में गश्त लगाते रहे। वही कमला नदी में स्नान के पश्चात प्रसिद्ध शिलानाथ में जलाभिषेक और पूजा अर्चना और धाम के परिसर लगे मेला में श्रद्धालुओं की काफी भीड़ उमड़ी रही। शिलानाथ धाम के समीप कुआढ़ में जय भोले शंकर सेवा समिति के द्वारा आयोजित तीन दिवसीय मेला और मीनाबाजार में भी मेला का आनंद लेने और खरीदारी करने को लेकर लोगों की काफी भीड़ उमड़ रही हैं।

कोई टिप्पणी नहीं: