मधुबनी : जिला स्तरीय युवा महोत्सव का जिलाधिकारी ने किया उद्घाटन। - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

सोमवार, 28 नवंबर 2022

मधुबनी : जिला स्तरीय युवा महोत्सव का जिलाधिकारी ने किया उद्घाटन।

  • चयनित प्रतिभागी राज्य स्तरीय युवामहोत्सव में लेंगे भाग। जिले के प्रतिभाशाली कलाकारों के लिए युवा महोत्सव एक महत्वपूर्ण मंच।---जिलाधिकारी

Madhubani-youth-festival-inaugration
मधुबनी, जिलाधिकारी अरविन्द कुमार वर्मा ने नगर भवन, मधुबनी में आयोजित जिला स्तरीय युवा उत्सव का उद्घाटन दीप प्रज्ज्वलित कर किया । मौके पर उपस्थित जिला स्तरीय युवा उत्सव के युवा प्रतिभागियों को संबोधित करते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि जिले के प्रतिभाशाली कलाकारों के लिए युवा महोत्सव एक महत्वपूर्ण मंच है।आज जब अधिकतर युवा मोबाइल के जंजाल में फंसकर नाहक अपना समय बर्बाद करते हैं, युवाओं के द्वारा शास्त्रीय संगीत, शास्त्रीय नृत्य, लोक गीत, चित्रकारी, वक्त्रिता जैसे विधाओं में भाग लेना जिले के भविष्य के लिए सुखद संकेत है।  उन्होंने जिले की महान लोक संस्कृति पर प्रकाश डालते हुए कहा कि यह धरती ही लोक संस्कृति की धरती है। मधुबनी में चित्रकला तो विश्वविख्यात है ही, यहां गायन और वादन की भी समृद्ध लोक परम्परा रही है। ऐसे में उन्होंने उम्मीद जताई कि जिला स्तरीय युवा उत्सव से सभी विधाओं में योग्यतम प्रतिभागी चुने जाएंगे जो आगे चलकर राज्य और देश के स्तर पर जिले का नाम रौशन करेंगे। उन्होंने आयोजन को सफलीभुत करने के लिए सभी अधिकारियों और कलाकारों को हार्दिक शुभकामनाएं भी दीं और मधुबनी को प्रगति के सभी क्षेत्रों में आगे बढ़ाने का संकल्प व्यक्त किया। बताते चलें कि इस दौरान समूह गायन (संगत कलाकार सहित 10 कलाकार), समूह लोकनृत्य (संगत कलाकार सहित 20 कलाकार), एकांकी (अधिकतम 12 कलाकार), शास्त्रीय नृत्य ( कत्थक, ओडिसी, भरत नाट्यम, मणिपुरी तथा कुच्चीपुड़ी), राष्ट्रीय गायन "एकल प्रस्तुति" (संगत कलाकार सहित 03 कलाकार), शास्त्रीय वादन "एकल प्रस्तुति" (सितार, गिटार, तबला, बांसुरी, वीणा, मृदंग), हारमोनियम वादन (सुगम), वक्तृता "एकल प्रस्तुति" (हिन्दी या अंग्रेजी) के अंतर्गत प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। इसमें सफल प्रतिभागियों के चयन के लिए 12 सदस्यीय चयन समिति बनाई गई है। सभी चयनित सफल प्रतिभागी राज्य स्तरीय युवा महोत्सव में भाग लेंगे। उक्त अवसर पर जिले के पदाधिकारियों में उप विकास आयुक्त विशाल राज, अपर समाहर्ता नरेश झा, विशेष कार्य पदाधिकारी, जिला गोपनीय शाखा, आमेत विक्रम बैनामी, पीजीआरओ, फुलपरास, सुरेंद्र राय, पीजीआरओ, सदर, निधि राज, प्रभारी पदाधिकारी, जिला सामान्य शाखा, साहब रसूल, जिला पंचायत राज पदाधिकारी, शैलेंद्र कुमार, अनुमंडल पदाधिकारी, सदर, अश्वनी कुमार, डीसीएलआर, सदर, राकेश कुमार एवं निर्वाचक मंडल में पंडित राम वृक्ष सिंह, रवि शंकर मिश्र, शिव नारायण मिश्र, नागेंद्र कुमार गौड़, किरण वर्मा, पूनम कुमारी अग्रवाल, जटाधर पासवान, आशा देवी, उर्मिला देवी, विभा दास, डी पी कर्ण, रमन प्रसाद सिंह, ऋषि वशिष्ठ शामिल थे। मंच का संचालन डॉ. अभिषेक कुमार द्वारा किया गया। 

कोई टिप्पणी नहीं: