बिहार : जनता के भरोसे को कायम रखने का प्रयास जारी : रामबली सिंह यादव - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

विजयी विश्व तिरंगा प्यारा , झंडा ऊँचा रहे हमारा। देश की आज़ादी के 75 वर्ष पूरे होने पर सभी देशवासियों को अनेकानेक शुभकामनाएं व बधाई। 'लाइव आर्यावर्त' परिवार आज़ादी के उन तमाम वीर शहीदों और सेनानियों को कृतज्ञता पूर्ण श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए नमन करता है। आइए , मिल कर एक समृद्ध भारत के निर्माण में अपनी भूमिका निभाएं। भारत माता की जय। जय हिन्द।

गुरुवार, 17 नवंबर 2022

बिहार : जनता के भरोसे को कायम रखने का प्रयास जारी : रामबली सिंह यादव

Ghosi-mla-rambali-singh-yadav
जहानाबाद जिले के घोसी से विधायक हैं रामबली सिंह यादव। माले के टिकट पर पहली बार निर्वाचित हुए हैं। सत्रहवीं विधान सभा में दो वर्षों का अनुभव साझा करते हुए उन्‍होंने कहा कि जनता मुखिया, विधायक और सरकार को एक ही समझती है। यही कारण है कि हर छोटे-छोटे कार्यों की अपेक्षा विधायक से करती है। इसका मतबल है कि जनता विधायक पर बहुत भरोसा करती है। इस भरोसे को कायम रखने का हरसंभव प्रयास करते हैं। वे कहते हैं कि संसदीय संस्‍थाएं ज्‍वलंत सवाल उठाने का बड़ा मंच हैं। विधान सभा के माध्‍यम से सरकार तक जनता की आवाज उठाने का मौका मिलता है। इसका इस्‍तेमाल भी इसी रूप करते हैं।  विधायक ने कहा कि विधान सभा में भेज पर जनता ने प्रतिनिधित्‍व का मौका दिया है। सरकार के माध्‍यम से जो सुविधाएं मिलती हैं, वह जनता के ही काम आती हैं। वे प्रत्यायुक्‍त विधान समिति के सदस्‍य हैं। संसदीय समितियों के संबंध में उन्‍होंने कहा कि इनका काम विभागीय कार्यों की निगरानी रखना है, ताकि सरकार जनहित में बेहतर काम कर सके। लेकिन यह दुर्भाग्‍यपूर्ण है कि समितियों का काम हाजिरी बनाने भर का रह गया है। समितियों को कामकाजी और प्रभावी बनाने की जिम्‍मेवारी समिति के सभापति और सदस्‍यों की ही है।




--- वीरेंद्र यादव न्‍यूज ----

कोई टिप्पणी नहीं: