क्या ड्रीम गर्ल" के निर्देशक राज शांडिल्य "हेरा फेरी 3" लिखेंगे और निर्देशित करेंगे! - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

बुधवार, 16 नवंबर 2022

क्या ड्रीम गर्ल" के निर्देशक राज शांडिल्य "हेरा फेरी 3" लिखेंगे और निर्देशित करेंगे!

Raj-shandilya
मुंबई : सूत्रों के अनुसार, बॉलीवुड के जाने-माने निर्देशक और लेखक राज शांडिल्य को हेरा फेरी के निर्माताओं द्वारा हेरा फेरी की प्रसिद्ध फ्रेंचाइजी के तीसरे भाग को लिखने और निर्देशित करने के लिए संपर्क किया गया है। अफवाहों के अनुसार, सुपर स्टार अक्षय कुमार ने हेरा फेरी 3 को अस्वीकार कर दिया है और इसलिए, "ड्रीम गर्ल" के निर्देशक राज शांडिल्य को स्क्रिप्ट लिखने और हेरा फेरी के तीसरे भाग को निर्देशित करने के लिए संपर्क किया गया है।  राज शांडिल्य की हालिया फिल्म "ड्रीम गर्ल" बॉक्स ऑफिस पर सुपर सफल रही थी और वर्तमान में, राज "ड्रीम गर्ल 2" के निर्देशन में व्यस्त हैं। साथ ही, राज अपने रचनात्मक लेखन कौशल के लिए जाने जाते हैं, उन्होंने नुसरत भरूचा की जनहित में जारी जैसे सामाजिक कारणों पर आधारित एक फिल्म भी बनाई है। आज की तारीख में कंटेंट ही राजा है और जब कंटेंट की बात आती है तो राज शांडिल्य को सबसे अच्छा विकल्प माना जाता है जो समय की जरूरत को समझते हैं। सूत्रों के अनुसार, निर्माता फिरोज नाडियाडवाला  फिल्म हेरा फेरी 3 की पटकथा लिखने, निर्देशन और विकास करने के लिए राज से संपर्क कर चुके है, इसलिए अगर हम राज को प्रसिद्ध फ्रेंचाइजी का निर्देशन करते हुए देखें तो यह चौंकाने वाली बात नहीं होगी।

कोई टिप्पणी नहीं: