ब्रूस ली का 82वां जन्मदिन चीता यजनेश शेट्टी ने मुंबई में मनाया - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

सोमवार, 28 नवंबर 2022

ब्रूस ली का 82वां जन्मदिन चीता यजनेश शेट्टी ने मुंबई में मनाया

  • बॉलीवुड मार्शल आर्ट एक्सपर्ट चीता यजनेश शेट्टी ने लगातार 14वें साल ब्रूस ली का जन्मदिन मनाया

Celebrate-bruce-lee-82-birth-anniversiry
मुंबई: दुनिया के मशहूर ब्रूस ली का जन्मदिन यानि 27 नवंबर को देश-विदेश में लोग बड़ी धूमधाम से मनाते हैं। भारत के "चीता जीत कुन डू ग्लोबल स्पोर्ट्स फेडरेशन"(सीजेकेडी) के अध्यक्ष और फिल्मों के जाने-माने मार्शल आर्ट एक्सपर्ट चीता यजनेश शेट्टी ने भी ब्रूस ली का ८२वां जन्मदिन लगातार 14वें साल भी बड़ी धूमधाम से अंधेरी (वेस्ट) में स्थित 'सावन डांस एकेडमी हॉल' में 27 नवंबर 2022 को मनाया। इस मौके पर बच्चों ने साथ मिलकर केक काटा गया। सभी बच्चों को नोटबुक, नाश्ता और स्कूल से संबंधित सामग्री वितरित की गई। इसके बाद बच्चों द्वारा 'ब्रूस ली' के जन्मदिन की बैनर बनाकर गुब्बारों के साथ आसमान में छोड़े गए। चीता यजनेश ने कहा कि बच्चों के चेहरों पर खुशी देखकर अच्छा लगा और हर युवा और मार्शल आर्टिस्ट से समाज के लिए कुछ करने का आग्रह किया। इस मौके पर चीता यजनेश शेट्टी, श्रवण शेट्टी, अमरजीत कौर शेट्टी सहित अन्य मौजूद रहे और कार्यक्रम को सफल बनाया। इस अवसर पर चीता यजनेश शेट्टी ने सभी का धन्यवाद किया और यजनेश ने कहा,"मार्शल आर्ट अनुशासन, समर्पण, दूसरों के लिए सम्मान आदि की प्रेरणा देता है। इसके माध्यम से लोग अपने शरीर और दिमाग को स्वस्थ रखने में सफल हो सकते हैं। यह लड़ने की कला नहीं है, बल्कि आत्मरक्षा के लिए है। इसके लिए हम सभी को ब्रूस ली का शुक्रिया अदा करना चाहिए, जिनकी वजह से मार्शल आर्ट का प्रसार हुआ और देश-विदेश में हर किसी को प्रेरणा मिलती है।"  यजनेश शेट्टी हर साल समाज, पर्यावरण, स्वास्थ्य, महिला सशक्तिकरण, वन बचाओ, कोविड सुरक्षा आदि विषयों पर कार्यक्रम आयोजित कर लोगों में जनहित की भावना पैदा करते हैं। चीता यजनेश ने संजीव अग्रवाल,चीता सीजेकेडी के दिल्ली चेयरमैन सगीर हाइड्रोज, वाइस चेयरमैन सीमा अनेजा, जीशान गाजी खान, कुबेरण हाउस,निंजूर पिक्चर्स, कुओसमीडिया, पिकअपबिज़ सॉफ्टवेयर प्रा. लि. इत्यादि को अपना सहयोग देने के लिए धन्यवाद दिया। इसके साथ मीडिया को भी धन्यवाद दिया, जिसने पिछले 14 वर्षों से लगातार यजनेश शेट्टी को सपोर्ट किया और जागरूकता फैलाने के लिए उनका समर्थन किया।

कोई टिप्पणी नहीं: