मुजफ्फरपुर। तिरहुत दुग्ध उत्पादक संघ लिमिटेड मुजफ्फरपुर ( सुधा) के प्रबंध निदेशक फूल कुमार झा बनाए गए। इसके पहले वे सीतामढ़ी, मुजफ्फरपुर व दरभंगा में विभिन्न पदों पर अपनी सेवा दे चुके हैं और इस बार पदोन्नति पाते हुए प्रबंध निदेशक बनाये गए। अपनी कार्यशैली व कर्तव्यनिष्ठा को कायम रखने का उसंकल्प दुहराते हुए उन्होंने कहा कि किसानों और प्रबंधन के बीच बेहतर समन्वय रखने के साथ-साथ गुणवत्ता से कोई समझौता नहीं किया जाएगा। फूल कुमार झा मधुबनी जिले के पंडौल स्थित बुधन झा टोला के निवासी व समाजसेवी स्वर्गीय पितांबर झा के बड़े पुत्र हैं। परिवार से ही सेवा के प्रति समर्पण की शिक्षा मिलने का ही कारण है कि सीआरपीएफ के डिप्टी कमांडेंट उनके छोटे भाई अंजन झा वैष्णो देवी भवन पर वर्षों तक सेवा देते हुए काफी लोकप्रिय हुए। हर प्रदेश से आने वाले लोग उनके कार्यों की सराहना करते थे। समाज व कई क्षेत्रों में उन्हें बेहतर कार्य के लिए सम्मानित भी किया है। गांव के लोगों को फूल से भी काफी उम्मीदें हैं।
मंगलवार, 8 नवंबर 2022
मुजफ्फरपुर : सुधा के प्रबंध निदेशक बनाए गए मधुबनी के फूल कुमार झा
Tags
# बिहार
# मधुबनी
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
मधुबनी
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
संपादकीय (खबर/विज्ञप्ति ईमेल : editor@liveaaryaavart या वॉट्सएप : 9899730304 पर भेजें)

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें