अब्दु रोजिक' इस बार 'बिग बॉस’ विजेता बन सकते है! - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

विजयी विश्व तिरंगा प्यारा , झंडा ऊँचा रहे हमारा। देश की आज़ादी के 75 वर्ष पूरे होने पर सभी देशवासियों को अनेकानेक शुभकामनाएं व बधाई। 'लाइव आर्यावर्त' परिवार आज़ादी के उन तमाम वीर शहीदों और सेनानियों को कृतज्ञता पूर्ण श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए नमन करता है। आइए , मिल कर एक समृद्ध भारत के निर्माण में अपनी भूमिका निभाएं। भारत माता की जय। जय हिन्द।

गुरुवार, 3 नवंबर 2022

अब्दु रोजिक' इस बार 'बिग बॉस’ विजेता बन सकते है!

  • "अब्दु रोजिक को 'बिग बॉस' विनर बनने से कोई रोक नहीं सकता है।"- अभिनेत्री श्रद्धा रानी शर्मा

Shraddha-sharma-big-boss
'बिग बॉस'सीजन 5 की हिस्सा रही अभिनेत्री श्रद्धा रानी शर्मा बिग बॉस 16 को बड़े ध्यान से और बहुत ही गहराई से देख रही है।उनके अनुसार कंटेस्टेंट अब्दु रोजिक लोगों द्वारा काफी पसंद किए जा रहे हैं। भले ही हाल ही में अब्दु रोजिक को घरवालों ने नॉमिनेट किया था,लेकिन वे भारतवासियों के काफी चहीते बन गए हैं। घर में अब्दु की बॉन्डिंग सभी के साथ काफी अच्छी है।अब्दु रोजिक के बारे में श्रद्धा रानी शर्मा कहती है,"चाहे घर में कोई टास्क हो,किसी का झगड़ा हो अब्दु अक्सर समझाते नजर आते हैं,वे किसी को खरी खोटी सुनाने से भी पीछे नहीं हटते हैं।वे एक इंटरनेशनल खिलाड़ी बन गए है और मुझे लगता है कि अब्दु रोजिक को 'बिग बॉस' विनर बनने से कोई रोक नहीं सकता है। इस सीजन के वे ही बिग बॉस बनेंगे।यदि गलती से बाहर भी हो जाएंगे तो भी पब्लिक डिमांड पर वापस आ जाएंगे। वे बहुत ही टैलेंटेड व्यक्ति है। उनका 'बिग बॉस' विजेता बनाना तय लगता है।" अब देखना है कि श्रद्धा रानी शर्मा की बात कहां तक सच होती है?

कोई टिप्पणी नहीं: