मधुबनी : तामिला नोटिस का धजियां उड़ा रहे हैं अतिक्रमणकारी - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

विजयी विश्व तिरंगा प्यारा , झंडा ऊँचा रहे हमारा। देश की आज़ादी के 75 वर्ष पूरे होने पर सभी देशवासियों को अनेकानेक शुभकामनाएं व बधाई। 'लाइव आर्यावर्त' परिवार आज़ादी के उन तमाम वीर शहीदों और सेनानियों को कृतज्ञता पूर्ण श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए नमन करता है। आइए , मिल कर एक समृद्ध भारत के निर्माण में अपनी भूमिका निभाएं। भारत माता की जय। जय हिन्द।

गुरुवार, 17 नवंबर 2022

मधुबनी : तामिला नोटिस का धजियां उड़ा रहे हैं अतिक्रमणकारी

  • अंचल प्रशाशन बेखबर और मौन, अंचलाधिकारी पर संलीपता और लीपापोती का आरोप।

Encloachment-madhubani
कलुआही/मधुबनी, कलुआही क्षेत्र अंतर्गत बेलाही ग्राम के कलुआही से मधुबनी जाने वाली मुख्य सड़क से बेलाही से लोह जानें वाली ग्रामीण मुख्य सड़क अतिक्रमण मुक्त कराने कि कानूनी नोटिस प्रक्रिया की धज्जियां उड़ाई जा रही है । एक तरफ नोटिस भेजा जा रहा है तो दुसरी तरफ अतिक्रमणकारी चिंहित स्थान को पक्की चारदीवाली से घेर रहे हैं और अंचल प्रशाशन चुप्पी साधे हुए हैं। बता दें कि उक्त सड़क का टेंडर दिनाक 19.07.22 को जय धर्मराज इंटर प्राइजेज के प्रोपरराइटर उमाशंकर ठाकुर के नाम से निर्माण कार्य आवंटित किया गया है। परंतु अतिक्रमण को लेकर संवेदक द्वारा ग्रामीण कार्य विभाग प्रमंडल मधुबनी को लिखित सुचना दिया गया था कि सड़क की भूमि  अतिक्रमण होने के कारण निर्माण कार्य मे बाधा उत्पन्न हो रही है चुकी बिगाग कि माने तो बारह फिट चार इंच जगह सड़क निर्माण कार्य के लिए चाहिए।  पूर्व मुखिया अजय कुमार झा का कहना है कि इस से पूर्व भी एक संवेदक टेंडर आवंटित होने के उपरांत अतिक्रमण के कारण बिना कार्य किए ही वापसी हो चुकी है। आम लोगों का कहना माने तो बिपदा कि घड़ी में एंबुलेंस और अग्निशमन कि गाड़ी भी गांव से वापस हो चुकी है जो कि खेद कि बात है। इस से पूर्व भी अनुमंडलीय लोक शिकायत निवारण मधुबनी में सुनवाई कि मामला चल रहा था जिसके तहत अनुमंडलीय लोक शिकायत पदाधिकारि द्वारा अंचल अधिकारी को अतिक्रमण खाली करने का आदेश जारी किया गया था । ग्रामीण सड़क निर्माण विभाग से अंचलाधिकारी  कलुआही को अतिक्रमण के मामलों को नापी कर अतिक्रमण खाली करने के पत्र मिलते ही  अंचलाधिकारी कालुआही रसिक लाल टुड्डू द्वारा अंचल निरीक्षक के जॉच प्रतिवेदन के आधार पर नापी कराया गया , मापी कर अतिक्रमित व्यक्ति को चिंहित कर अंचल कार्यालय से नोटिस भेजने की प्रक्रिया अन्तिम चरण में है। जानकारी के मुताबिक़ अभी तक पांच नोटिस जारी किया गया है जबकि तीन नोटिस के बाद ही चलनी चाहिए थी बुल्डोजर ।

कोई टिप्पणी नहीं: