बिहार : पान-चौपाल जाति के पहला विधायक हैं चंद्रहास चौपाल - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

विजयी विश्व तिरंगा प्यारा , झंडा ऊँचा रहे हमारा। देश की आज़ादी के 75 वर्ष पूरे होने पर सभी देशवासियों को अनेकानेक शुभकामनाएं व बधाई। 'लाइव आर्यावर्त' परिवार आज़ादी के उन तमाम वीर शहीदों और सेनानियों को कृतज्ञता पूर्ण श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए नमन करता है। आइए , मिल कर एक समृद्ध भारत के निर्माण में अपनी भूमिका निभाएं। भारत माता की जय। जय हिन्द।

शुक्रवार, 18 नवंबर 2022

बिहार : पान-चौपाल जाति के पहला विधायक हैं चंद्रहास चौपाल

Sinheshwar-rjd-mla-chandrahas-chaupal
मधेपुरा के सिंहेश्‍वर से राजद के विधायक हैं चंद्रहास चौपाल। मास्‍टरी छोड़ मुखिया बने, मुखिययी छोड़ बने विधायक। 2020 में वे विधान सभा की शून्‍यकाल समिति के सभापति बनाये गये थे। सरकार बदलने के बाद लोकलेखा समिति के सदस्‍य हैं। उन्‍होंने बताया कि शंकरपुर प्रखंड की रायभीर पंचायत के मुखिया 2011-16 तक रहे। इसके बाद दलगत राजनीति में आये और विधायक बने। पहले वे विपक्ष में थे और अब सत्‍ता पक्ष में आ गये हैं। वे कहते थे कि पहले विपक्ष का दर्द नहीं था और अब सत्‍ता पक्ष का मद नहीं है। एकभाव से जनता की सेवा में जुटे हुए हैं। आजादी के बाद पूरे प्रदेश में पान-चौपाल जाति के अकेला और पहला विधायक बने हैं। इसलिए सामाजिक‍ जिम्‍मेवारी भी ज्‍यादा है। चंद्रहास चौपाल कहते हैं कि विधायक के रूप में संसदीय प्रक्रिया के संबंध में बहुत कुछ सीखने को मिला। सत्र के दौरान विभिन्‍न मोशन के माध्‍यम से जनहित के मुद्दों को उठाने का मौका मिला। इसके कारण क्षेत्र में कई विकास योजनाओं की शुरुआत हुई। सत्र के दौरान स्‍थानीय निकाय के प्रतिनिधियों के मानदेय बढ़ाने की आवाज उठायी। वे कहते हैं कि शून्‍यकाल समिति के सभापति के रूप में विधायी कार्यों को समझने का मौका मिला। इन सब अनुभवों का लाभ संसदीय राजनीति में मिलता रहेगा।  





--- वीरेंद्र यादव न्‍यूज ----


कोई टिप्पणी नहीं: