पटना/बक्सर : केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने आज अपनी बक्सर यात्रा के दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर जबर्दस्त कटाक्ष किया। गिरिराज ने कहा कि नीतीश कुमार पाखंडी हैं। उन्होंने पहले बिहार में शराबबंदी कानून लाकर अंदर ही अंदर घर-घर शराब पहुंचाने का काम कराया। अब इसी पाप को धोने के लिए गंगाजल पहुंचाकर अपना पाप धो रहे हैं। इसके अलाव गिरिराज सिंह ने यह भी कहा कि देश में हिंदू संस्कृति के खिलाफ जिस तरह की मुहिम चलाई जा रही है, उसे देखते हुए धर्म परिवर्तन पर कानून बनने की सख्त जरूरत है। आज मंगलवार को बक्सर पहुंचे केंद्रीय मंत्री ने कहा कि बिहार के जनमानस को महज सपना दिखा कर नीतीश अपनी कुर्सी बचाना चाह रहे। पूरे बिहार में उनकी जल नल वाली योजना फ्लॉप हो गई है। अब वे गंगा जल के नाम पर लोगों को बरगलाने का स्वांग कर रहे। कुछ लोग देश की समृद्धि से ज्यादा हर चीज में मुसलमान हिंदू करने में लगे हुए हैं। हमने कभी नहीं कहा कि सारे हिंदू एक हो जाएं। लेकिन अगर दूसरे देश में हिंदू—मुसलमान करेंगे तब इसकी प्रतिक्रिया भी स्वाभाविक है।
मंगलवार, 29 नवंबर 2022

Home
Unlabelled
बिहार : गंगाजल से प्रायश्चित का ढोंग कर रहे नीतीश : गिरिराज
बिहार : गंगाजल से प्रायश्चित का ढोंग कर रहे नीतीश : गिरिराज
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें