बिहार : तीन दिवसीय आजादी का अमृत महोत्सव फोटो प्रदर्शनी का किया गया शुभारंभ - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शनिवार, 17 दिसंबर 2022

बिहार : तीन दिवसीय आजादी का अमृत महोत्सव फोटो प्रदर्शनी का किया गया शुभारंभ

  • राज्यसभा सांसद विवेक ठाकुर ने किया कार्यक्रम का उद्घाटन
  • पीएम मोदी के नेतृत्व में भारत तेजी से आगे बढ़ रहा है - विवेक ठाकुर

Amrit-mahotsav-photo-festival-nawada
पटना/नवादा, 17 दिसंबर, भारत के अखंड बिहार राज्य के पहले मुख्यमंत्री "बिहार केसरी" डॉ. श्रीकृष्ण सिंह (श्री बाबू) के जन्मस्थान खनवां (हिसुआ), नवादा में आज 17 दिसंबर को सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय, भारत सरकार के केंद्रीय संचार ब्यूरो, पटना द्वारा तीन दिवसीय आजादी का अमृत महोत्सव तथा 8 साल सेवा, सुशासन एवं गरीब कल्याण विषय पर फोटो प्रदर्शनी सह जागरूकता कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन राज्यसभा सांसद विवेक ठाकुर ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया। इस अवसर पर केंद्रीय संचार ब्यूरो, पटना के कार्यक्रम प्रमुख सह क्षेत्रीय प्रचार अधिकारी पवन कुमार सिन्हा, एसएसबी, कौवाकोल के चंदन गुप्ता, कृषि विज्ञान केंद्र, कौवाकोल के वरीय वैज्ञानिक डॉक्टर रंजन कुमार और पूर्व चिकित्सक एवं समाजसेवी डॉ बिमल सिंह मौजूद थें। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए राज्यसभा सांसद विवेक ठाकुर ने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी के कार्यकाल में गांव के हर घर में बिजली पहुंची है और लोगों की मूलभूत आवश्यकताएं पूरी हुई हैं। उन्होंने कहा कि पहले जहां गैस बड़े और संपन्न लोगों की निशानी हुआ करती थी और जहां सांसद को गैस सिलेंडर के 50 कूपन मिलते थे, आज केंद्र सरकार द्वारा 9 करोड़ से भी अधिक गैस सिलेंडर बांटे जा चुके हैं। उन्होंने कहा कि विश्व की सबसे बड़ी योजना प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना एवं इस तरह के अन्य योजनाओं के करीब 45 करोड़ लाभार्थियों के खातों में राशि पहुंचाई गई है। उन्होंने कहा कि जो पहले खास था अब वह आम हो गया है। उन्होंने कहा कि वर्ष 2023 बाजरा का वर्ष घोषित किया गया है, यह पीएम नरेंद्र मोदी की दूरदर्शिता ही है कि जो मडुआ गरीब आदमी के खाना का हिस्सा हुआ करता था, आज उसकी महत्ता के बारे में पूरी दुनिया को बताने का प्रयास किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि लोगों को योजनाओं के बारे में अवश्य जानकारी लेनी चाहिए। नई शिक्षा नीति पर विस्तारपूर्वक बोलते हुए उन्होंने कहा कि मध्य प्रदेश पहला राज्य है जहां मेडिकल की पढ़ाई हिंदी में हो रही है। चीन और जापान जैसे बड़े देश बिना अंग्रेजी पढ़े ही, अपनी भाषाओं के माध्यम से ही दुनिया के सबसे विकसित देश बन गए हैं। उन्होंने कहा कि जो देश 2014 से पहले सोया हुआ था वह पीएम मोदी के नेतृत्व में बेहद तेजी से आगे बढ़ रहा है। आज भारत ब्रिटेन को पीछे छोड़ते हुए दुनिया की 5वीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन गया है। उन्होंने कहा कि भारत जी20 की पहली बार अध्यक्षता कर रहा है। वैश्विक दृष्टिकोण से यह हमारे लिए बहुत बड़ी उपलब्धि है। उन्होंने आयुष्मान भारत, मुद्रा योजना जैसी अन्य योजनाओं पर विस्तारपूर्वक चर्चा की और उसके फायदे भी गिनाए। स्वागत संबोधन एवं विषय प्रवेश करते हुए केंद्रीय संचार ब्यूरो, सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय, पटना के क्षेत्रीय प्रचार अधिकारी सह कार्यक्रम प्रमुख पवन कुमार सिन्हा ने कहा कि इस फोटो प्रदर्शनी का मुख्य उद्देश्य आमजनों को स्वतंत्रता संग्राम के महानायकों एवं खासकर गुमनाम नायकों को याद करना है और उनके बारे में युवा पीढ़ी को अवगत कराना है। उन्होंने कहा कि फोटो प्रर्दशनी में भारतीय स्वतंत्रता संग्राम की पूरी घटना को फोटो, तिथियों एवं विवरणों के माध्यम से दर्शाया गया है। उन्होंने कहा की इस फोटो प्रदर्शनी में एक सेगमेंट बिहार के गुमनाम नायकों एवं गांधी जी के बिहार दौरे को समर्पित किया गया है। प्रदर्शनी में केंद्र सरकार की 8 साल सेवा, सुशासन गरीब कल्याण से जुड़ी उपलब्धियों, योजनाओं, नीतियों और कार्यक्रमों से जुड़े पैनल भी लगाए गए हैं। उन्होंने कहा कि तीन दिनों तक चलने वाली फोटो प्रदर्शनी में प्रतिदिन सांस्कृतिक कार्यक्रम, चित्रांकन एवं ऑनलाइन प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता सहित अन्य कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। पंजाब नेशनल बैंक, नवादा के डॉ सुबोध कुमार ने केंद्र सरकार की विभिन्न योजनाओं पर विस्तारपूर्वक चर्चा की। उन्होंने कहा कि वित्तीय साक्षरता के क्षेत्र में देश ने बड़ी उपलब्धि हासिल की है। 2015 से विशेष रूप से इसके बारे में जानकारी लोगों को दी जा रही है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना के तहत कोई भी व्यक्ति प्रतिवर्ष मात्र ₹20 जमा करके अपना बीमा करा सकता है। यह एक दुर्घटना बीमा है, जिसमें व्यक्ति को ₹2 लाख दिए जाते हैं। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना के तहत भी लोगों को आकस्मिक मृत्यु पर ₹2 लाख देने का प्रावधान है। इसके लिए प्रतिवर्ष मात्र ₹436 की राशि जमा करना होता है। उन्होंने ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि जिनके घर में छोटी बच्चियां हैं उनके लिए सुकन्या खाता अवश्य खुलवाना चाहिए। कृषि विज्ञान केंद्र, नवादा के वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉ रंजन कुमार ने कहा कि ग्रामीण कृषि मौसम सेवा के माध्यम से हर हफ्ते मंगलवार एवं शुक्रवार को किसानों को कृषि से जुड़ी आवश्यक सूचनाएं उपलब्ध कराई जाती हैं। उन्होंने कहा कि किसान सारथी के माध्यम से भी किसानों को कृषि संबंधी जानकारी दी जाती है। उन्होंने कहा कि जैविक खेती से कई गुना बेहतर प्राकृतिक खेती है और आजकल इस पर मुख्य रूप से जोर दिया जा रहा है। उन्होंने जीवामृत के बारे में विस्तार पूर्वक चर्चा की। एसएसबी कौवाकोल के एसआई चंदन गुप्ता ने कहा कि देश की एकता एवं अखंडता को अक्षुण्ण रखने वाले हमारे स्वतंत्रता सेनानियों एवं गुमनाम नायकों को कभी नहीं भूलना चाहिए। उनके कृत्य को याद कर हमें देश सेवा में संलग्न होना चाहिए। वरिष्ठ चिकित्सक एवं समाजसेवी डॉ विमल ने प्रधानमंत्री मातृ शिशु कल्याण योजना पर विस्तार पूर्वक चर्चा की। उन्होंने कहा कि गर्भवती महिलाओं को आयरन की गोली अवश्य खानी चाहिए। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यकाल में बड़े स्तर पर पूरे देश भर में अस्पतालों का निर्माण किया गया। कार्यक्रम में भारत सरकार की विभिन्न योजनाओं से संबंधित जागरूकता रैली को सांसद विवेक ठाकुर ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।  कार्यक्रम के दौरान मंत्रालय के पंजीकृत सांस्कृतिक दल के द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में उपस्थित आम जनता के बीच आजादी क्वेस्ट ऐप पर आयोजित ऑनलाइन क्विज प्रतियोगिता के सफल प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया। कार्यक्रम का संचालन केंद्रीय संचार ब्यूरो, पटना के सहायक क्षेत्रीय प्रचार अधिकारी अमरेंद्र मोहन ने किया। धन्यवाद ज्ञापन केंद्रीय संचार ब्यूरो, गया के प्रभारी बलंद इकबाल ने किया। मौके पर केंद्रीय संचार ब्यूरो, पटना के सहायक क्षेत्रीय प्रचार अधिकारी नवल किशोर झा, मुंगेर के प्रभारी सुदर्शन झा, आदर्श सहायक दूरदर्शन एवं आकाशवाणी के नवादा संवाददाता अशोक प्रियदर्शी और दूरदर्शन के नवादा संवाददाता श्याम सुंदर भी उपस्थित थें। यह फोटो प्रदर्शनी 19 दिसंबर तक रहेगा। इस प्रदर्शनी में सभी के लिए प्रवेश निशुल्क है।

कोई टिप्पणी नहीं: