- अवर निबंधन कार्यालय, चनपटिया हुआ फंक्शनल, जमीन रजिस्ट्री कराने वाले क्रेता एवं विक्रेता को होगी सहूलियत
- जिलाधिकारी द्वारा स्वयं दस्तावेजों का किया गया निबंधन, आमजनों में खुशी का माहौल
- चनपटिया प्रखण्ड परिसर अंतर्गत नगर पंचायत कार्यालय के सामने, कौशल युवा केन्द्र के बगल में संचालित है अवर निबंधन कार्यालय

चनपटिया। अवर निबंधन कार्यालय, चनपटिया का आज विधिवत शुभारंभ जिलाधिकारी, पश्चिम चम्पारण, बेतिया, श्री कुंदन कुमार द्वारा किया गया। अवर निबंधन कार्यालय चनपटिया प्रखण्ड परिसर अंतर्गत नगर पंचायत कार्यालय के सामने, कौशल युवा केन्द्र के बगल में संचालित है। अवर निबंधन कार्यालय के चनपटिया में फंक्शनल हो जाने के उपरांत जमीन रजिस्ट्री कराने वाले क्रेताओं और विक्रेताओं को काफी सहूलियत होगी। इस अवर निबंधन कार्यालय में अंचल चनपटिया तथा मझौलिया के सभी मौजो के भूमियों का निबंधन करा सकेंगे। अवर निबंधन कार्यालय का शुभारंभ करते हुए जिलाधिकारी द्वारा स्वयं विक्रेता श्री बाबूलाल राम तथा क्रेता श्रीअब्दुर रहमान के दस्तावेज को निबंधन किया गया। अवर निबंधन कार्यालय चनपटिया में खुलने से आम जनता में काफी खुशी का माहौल देखने को मिला। जिलाधिकारी ने निदेश दिया कि विभागीय दिशा-निर्देशों का शत-प्रतिशत अनुपालन करते हुए पूर्ण पारदर्शी तरीके से जमीन का निबंधन कराना सुनिश्चित किया जाय। इस अवसर पर उप विकास आयुक्त, श्री अनिल कुमार, जिला अवर निबंधन पदाधिकारी, श्री अमरेंद्र कुमार, अवर निबंधन पदाधिकारी, चनपटिया, श्री संजय भारतीय तथा चनपटिया अंचल के अंचलाधिकारी एवं प्रखंड विकास पदाधिकारी मौजूद थे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें