80वीं जयंती पर सुपर स्टार स्वर्गीय राजेश खन्ना को श्रद्धा सुमन अर्पित किए - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

गुरुवार, 29 दिसंबर 2022

80वीं जयंती पर सुपर स्टार स्वर्गीय राजेश खन्ना को श्रद्धा सुमन अर्पित किए

Tribute-rajesh-khanna
अखिल भारतीय स्वतंत्र पत्रकार एवं लेखक संघ के महासचिव एवं नेशनल मीडिया नेटवर्क संस्थापक प्रधान संपाटक दयानंद वत्स ने आज संघ के मुख्यालय बरवाला में हिंदी फिल्मों के पहले सुपर स्टार एवं पूर्व लोकसभा सांसद स्वर्गीय श्री राजेश खन्ना को उनकी 80वीं जयंती पर उनके करोडों प्रशंसकों की और से अपने श्रद्धा सुमन अर्पित किए। वत्स ने कहा राजेश खन्ना ने रोमांटिक हीरो के रुप में खूब ख्याति अर्जित की। राज खोसला की दो रास्ते में मुमताज तो रमेश सिप्पी की अंदाज में हेमामालिनी, शक्ति सांमत की आराधना और अमरप्रेम में शर्मिला टैगोर , कटी पतंग में आशा पारेख, हाथी मेरे साथी में तनूजा के साथ उनकी जोडी खूब जमी। समय की सभी हीरोइनों और.निर्देशकों के साथ राजेश खन्ना ने काम किया। हृषिकेश मुखर्जी की आनंद, नमकहराम उनकी यादगार फिल्में हैं। सैंकड़ों फिल्मों में अपने अभिनय का जौहर दिखाने के बाद वे नई दिल्ली लोकसभा क्षेत्र से सांसद चुने गये। उनमें जनता की सेवा करने करने का गजब का जजबा रहा। वत्स ने कहा कि जब राजेश खन्ना सांसद थे तब लोधी रोड स्थित उनके आवास पर उनके साथ काम करने का अवसर मिला। वे बेहद नेकदिल इंसान थे। दिल्ली से उन्हें विशेष लगाव था। आनंद फिल्म का यह डायलॉग आज भी याद आता है बाबू मोशाय हम सब रंगमंच की कठपुतलियां हैं जिसकी डोर उपर वाले के हाथ है, कौन कब, कैसे उठेगा, कोई नहीं जानता, हा, हा, हा। सचमुच आनंद कभी मरा नहीं करते, आनंद हमारे दिलों में अमर है। राजेश खन्ना भी करोडों प्रशंसकों के दिलों में सदा अमर रहेंगे।

कोई टिप्पणी नहीं: