- खो-खो प्रतियोगिता और सांस्कृतिक कार्यक्रमों का किया गया आयोजन

पटना/जमुई,8 दिसम्बर , सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय, भारत सरकार के केंद्रीय संचार ब्यूरो, पटना द्वारा जमुई के खैरा में आयोजित तीन दिवसीय आजादी का अमृत महोत्सव तथा 8 साल सेवा, सुशासन एवं गरीब कल्याण विषय पर फोटो प्रदर्शनी सह जागरूकता कार्यक्रम के दूसरे दिन बड़ी संख्या में आम लोगों तथा छात्र छात्राओं द्वारा हिस्सा लिया गया तथा प्रदर्शनी का अवलोकन किया गया। साथ ही सेल्फी विथ पीएम कार्नर पर आम जनता द्वारा सेल्फी को भी कैमरे में कैद किया गया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय, भारत सरकार के केंद्रीय संचार ब्यूरो, भागलपुर के क्षेत्रीय प्रचार अधिकारी अभिषेक कुमार ने कहा कि यहां आयोजित की गई तीन दिवसीय फोटो प्रदर्शनी आमजनों एवं युवा पीढ़ी को आजादी के अमृत का महत्व बताने के लिए आयोजित की गई है। साथ ही उन्होंने आजादी के अमृत महोत्सव के उद्देश्यों और महत्व पर विस्तार प्रकाश डाला। कार्यक्रम में छात्राओं के बीच खो- खो प्रतियोगिता भी आयोजित की गई। जिसमें विजेता छात्राओं को कल समापन समारोह में पुरस्कृत किया जायेगा। कार्यक्रम में उपस्थित स्थानीय छात्र छात्राओं के बीच आजादी क्वेस्ट ऐप पर आयोजित ऑनलाइन क्विज प्रतियोगिता के सफल प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया। कार्यक्रम में एसएसबी द्वारा मुफ्त स्वास्थ्य जांच शिविर भी आयोजित किया गया। जांच टीम में डॉ. निशांत तथा बलिराम कुमार शामिल थे। कार्यक्रम का संचालन केंद्रीय संचार ब्यूरो मुंगेर के क्षेत्रीय प्रभारी सुदर्शन झा ने किया। मौके पर एसएसबी के इंस्पेक्टर रमेश कुमार गुर्जर, सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के राजा आलम, आदर्श कुमार, श्रीप्रसाद मंडल, राकेश कुमार, सुरेंद्र चौधरी सहित अनेक लोग मौजूद थे। कार्यक्रम के दौरान मंत्रालय के पंजीकृत सांस्कृतिक दल के द्वारा अनेक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया।यह फोटो प्रदर्शनी का समापन कल 9 दिसम्बर को किया जायेगा। इस प्रदर्शनी में सभी के लिए प्रवेश निशुल्क है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें